ETV Bharat / state

नवादा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग का किया पर्दाफाश, तीन शातिरों को पुलिस ने दबोचा - ATM Fraud In Nawada

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 3:01 PM IST

ATM Fraud In Nawada
नवादा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग का किया पर्दाफाश

ATM Fraud In Nawada: नवादा पुलिस ने एटीएम फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने कुल तीन शातिरों को दबोचा है, जिनके पास से दो चाकू, फेवीक्विक, आईफोन समेत तीन एटीएम कार्ड बरामद हुए हैं. फिलहाल सभी चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पटना: बिहार की नवादा पुलिस ने तीन एटीएम फ्रॉड को धर दबोचा है. पुलिस ने तीन शातिर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. इस दौरान इनके पास से दो चाकू, फेवीक्विक, एक इंजेक्शन, एक पिलास, आईफोन समेत तीन एटीएम कार्ड बरामद किया गया है. वहीं, नगर थाना की पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई में जुट गयी है.

शातिराना अंदाज में बनाते थे निशाना: मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों फ्रॉड बहुत ही शातिराना अंदाज में लोगों को अपना निशाना बनाते थे. शातिर एटीएम स्लॉट में फेवीक्विक लगाकर कस्टमर का एटीएम फंसा दिया करते थे और उपभोक्ताओं के एटीएम से रुपये की अवैध निकासी करते थे.

तीनों शातिर चोरों को किया गिरफ्तार: नगर थाना पुलिस ने शहर के व्यवहार न्यायालय के नजदीक लगे एसबीआई एटीएम के पास से तीनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े सभी शातिर नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र के देवसपुरा गांव के मोहन कुमार का पुत्र विक्की कुमार, जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कुमार सिकंदरा गांव के अलखदेव प्रसाद का बेटा विशाल कुमार और रामरतन सिंह का पुत्र अमृत कुमार शामिल है.

ऐसे चिपक जाता था एटीएम कार्ड: मामले के लेकर नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि, ''शातिर युवकों द्वारा एटीएम मशीन में सिरिंज के जरिए एटीएम कार्ड लगाने वाले सॉकेट में फेवीक्विक इंजेक्ट कर दिया जाता था. जैसे ही कोई व्यक्ति रुपये निकालने एटीएम में दाखिल होता तो ये लोग अलर्ट हो जाते थे. इसके बाद पैसा निकालने वाला व्यक्ति अपना एटीएम कार्ड जैसे ही डालते थे, वैसे ही थोड़ी देर बाद उसका कार्ड उसमें चिपकने की वजह से नहीं निकल पाता था.''

तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा: इसी दौरान फ्रॉड करने वाला युवक अंदर दाखिल होकर परेशानी पूछता था. पीड़ित जब बताता कि उसका कार्ड नहीं निकल रहा है तो ये उसकी मदद में लग जाते थे. ये तीनों शातिर चोर एटीएम फ्रॉड की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. फिलहाल पुलिस सभी चोरों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

इसे भी पढ़े- मोतिहारी में ATM फ्रॉड गिरोह का सदस्य गिरफ्तार, कार्ड बदलकर निकालता था पैसे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.