ETV Bharat / state

नफे सिंह राठी हत्याकांड: परिजनों ने लघु सचिवालय के बाहर दिया धरना, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 11, 2024, 5:05 PM IST

Nafe Singh Rathi Family Protest
Nafe Singh Rathi Family Protest

Nafe Singh Rathi Family Protest: नफे सिंह राठी हत्याकांड में परिजनों ने एक और बड़ा खुलासा किया है. नफे सिंह राठी के भतीजे ने बताया कि हमलावरों ने नफे सिंह के घर पर भी हमला किया था और उनके छोटे भाई का भी पीछा किया था. हत्या के दिन हमलावर नफे राठी के घर पर भी चार बार गाड़ी से उतरे थे.

Nafe Singh Rathi Family Protest

झज्जर: हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या से पहले उनके घर पर भी हमले की कोशिश की गई थी. इतना ही नहीं हमलावरों ने उनके बेटे का भी पीछा किया था. नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने झज्जर के कमिश्नर बी सतीश बालन को इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने नफे सिंह सिंह राठी के हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग को लेकर झज्जर लघु सचिवालय के सामने धरना दिया. धरने की सूचना मिलते ही कमिश्नर बी सतीश बालन नफे सिंह राठी के परिवार के सदस्यों से मुलाकात करने पहुंचे और उन्हें मामले की उचित जांच का आश्वासन दिया.

नफे सिंह राठी के परिजनों पर हमला: नफे सिंह राठी के भतीजे कपूर राठी ने बताया कि 'ये हत्या पैसे देकर ही करवाई गई है और यह सभी को नजर भी आ रहा है'. उन्होंने बताया कि '24 फरवरी के दिन नफे सिंह राठी के घर के सामने चार बार शूटर गाड़ी से उतरे थे. शूटर ने उनके छोटे भाई का भी पीछा किया था'. कपूर राठी का कहना है कि उन्होंने पुलिस को सारी वीडियो मुहैया करवा रखी है. उन्होंने पुलिस से इस संबंध में जल्द से जल्द फरार शूटर को गिरफ्तार करने की भी मांग की है.

झज्जर में पीड़ित परिवार ने दिया धरना: नफे सिंह राठी के बेटे जितेंद्र राठी ने कहा कि उनके पिता की हत्या करवाने वालों को भी पुलिस को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए. उन्होंने हत्या के संबंध में नामित आरोपियों को गिरफ्तार करने की भी मांग की है. इसके साथ ही नफे सिंह राठी के समर्थकों ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग को लेकर झज्जर लघु सचिवालय परिसर में धरना भी दिया.

'जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी': इस संबंध में झज्जर के कमिश्नर बी सतीश बालन ने नफे सिंह राठी हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है. बता दें कि झज्जर जिले के पुलिस कमिश्नर के तौर पर बी सतीश बालन ने आज ही अपना कार्यभार संभाला है. इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के बाद प्रदेश सरकार ने झज्जर जिले को कमिश्नरेट बना दिया है.

अभी तक की जांच में क्या हुआ: अभी तक की जांच में पुलिस ने नफे सिंह राठी की हत्या में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार किया है साथ ही वारदात के समय इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. लेकिन अभी भी दो शूटर पुलिस गिरफ्त से बाहर है. नफे सिंह राठी का असली मास्टरमाइंड भी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है. क्योंकि यह सवाल अभी तक पुलिस के लिए भी पहेली ही बना हुआ है. देखना होगा कि आखिर कब तक पुलिस इस पूरे मामले को सुलझा पाती है.

ये भी पढ़ें: नफे सिंह राठी हत्याकांड: आरोपियों को कार मुहैया कराने वाला बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र में महिला प्रिंसिपल पर फायरिंग, घरे में घुसे चोरों ने दिया वारदात को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.