ETV Bharat / state

रहस्यमयी आग से ग्रामीणों में दहशत, इस गांव के कई घरों में हो चुकी है घटना - Nagaur Mysterious Fire

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 1, 2024, 7:02 PM IST

Mysterious Fire in Sidias Village of Nagaur
Mysterious Fire in Sidias Village of Nagaur

राजस्थान के नागौर से सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां पिछले तीन दिनों में गांव के एक दर्जन घरों में आग लग चुकी है. आग लगने की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. यहां जानिए पूरी कहानी...

नागौर में रहस्यमयी आग से ग्रामीणों में दहशत

नागौर. परबतसर उपखंड क्षेत्र के बस्सी ग्राम पंचायत की तन में स्थित सिडियास के गुर्जरों का बास गांव में रहस्यमयी ढंग से आग लगने की वारदात हो रही है. सोमवार दोपहर 3 बजे के बाद से ही जगह-जगह आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले में अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कच्चे मकान समेत अन्य सामग्री का काफी नुकसान हुआ है.

बस्सी सरपंच प्रतिनिधि जगदीश मेघवाल ने बताया कि सोमवार को 4 जगहों पर आग लगी. इसके बाद मंगलवार को भी अलग 4 जगहों पर आग लगने की घटना हुई. एक ओर ग्रामीण इन अजीब घटनाओं का कारण जानने में जुटे हैं तो वहीं दूसरी ओर रोजाना अलग-अलग जगह पर आग लगने से भय का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि आजकल हर घर में गैस सिलेंडर है और इस इलाके में कच्चे छप्पर भी हैं. ऐसे में आगजनी की घटनाओं से बड़े हादसे की आशंका बनी रहती है. इससे फिलहाल लोगों में भय का माहौल बन रहा है.

पढ़ें : यहां कई दिनों से लग रही 'रहस्यमयी आग', अब तक 3 की मौत, ग्रामीणों ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

पीलवा थानाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि लगातार हो रही घटनाओं पर पुलिस ने नजर बनाई हुई है. लगातार आगजनी के कारणों का पता चल नहीं पाया है. नायब तहसीलदार ने पुलिस कार्मिकों के साथ मौके पर जाकर मुआयना भी किया है. पटवारी द्वारा रिपोर्ट बनाकर नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है, लेकिन आग लगने के कारणों का पता लगाना बहुत जरूरी है.

पढ़ें : बड़ा खुलास : पत्नी के चरित्र पर शक और रच डाली खौफनाक साजिश, पहले दादी को दवा में दिया जहर - Churu Triple Murder Case

स्थानीय ग्रामीण भागचंद गुर्जर, भारमल गुर्जर, गोविंद जोशी और प्रभुराम गुर्जर ने बताया कि बुधवार को भी दोपहर में करीब 2 बजे एक घर में आग लग गई. इन घटनाओं से लोग सहमे हए हैं और कहीं भी आग लगने की आशंका में प्रत्येक घर में हर समय पानी, मिट्टी की बाल्टियां और तसले भरकर तैयार रखे जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.