ETV Bharat / state

इरशाद अली की कहानी! जिसने CM योगी को गंगा मिट्टी से लिखकर दी हनुमान चालीसा

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 9:35 PM IST

वाराणसी में एक मुस्लिम कपड़ा व्यापारी ने कपड़े पर गंगा मिट्टी से हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa with Ganga soil) लिखकर सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपी. इसे पाकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए. फिलहाल वह संविधान की उद्देशिका को हिंदी और अंग्रेजी में कपड़े पर उकेरने का काम कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

जानिए इरशाद अली की कहानी

वाराणसी: काशी अपनी संस्कृति को लेकर जानी जाती है. सबसे प्राचीन नगरी होने के साथ ही यह धार्मिक नगरी भी है. लेकिन, यहां पर आपको गंगा-जमुनी तहजीब दिख जाएगी. गंगा किनारे बसे इस शहर में हिन्दुओं का सहारा मुसलमान बन जाते हैं, तो मुसलमान के दोस्त हिन्दू. इसी बीच कुछ ऐसे भी मुस्लिम परिवार हैं, जिन्हें धर्म की बंदिशें भी कबूल नहीं हैं. उन्होंने इन सब से ऊपर उठकर कला को महत्व दिया है. इन्हीं में से एक नाम आता है, इरशाद अली का. इरशाद पेशे से कपड़ों के व्यापारी हैं, लेकिन इन्होंने कपड़ों पर ही भगवद्गीता जैसे हिन्दू ग्रंथों को कपड़ों पर उकेरा है. उन्होंने कपड़े पर हनुमान चालीसा लिखकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा है.

बनारस में रहने वाले लोग अपनी जीवन शैली में महादेव को रखते हैं. गंगा किनारे बसे इस शहर की आबो-हवा कुछ ऐसी है, कि हर कोई इसपर अपना दिल दे बैठे. यहां के लोग, यहां की संस्कृति ही कुछ ऐसी है. इसी में और चार चांद लगाने के लिए यहां के कलाकार और कारोबार भी कुछ न कुछ बेहद खूबसूरत करते रहते हैं. बनारस में साड़ी, काष्ठ, कला और मूर्तियों के माध्यम से कलाकारों और कारीगरों ने अपनी पहचान तो बनाई ही है. मगर कपड़ा व्यापारी इरशाद अली इनमें से खास हैं. उन्होंने न सिर्फ कुरान बल्कि हिन्दू धर्म ग्रंथों को लेकर काम किया गया. उन्होंने कपड़ों पर नए तरीके से और बारीकी से पुस्तक आकार में श्रीमद्भगवत गीता, श्री विष्णु सहस्रनाम लिखा है.

सीएम योगी को सौंपी कपड़े पर लिखी हनुमान चालीसा: इरशाद अली बताते हैं, कि आज उन्होंने अलग-अलग धार्मिक ग्रंथ और किताब को कपड़ों पर उकेरा है. इसके लिए उन्होंने गंगा की मिट्टी का भी प्रयोग किया है. इसके बाद अब उन्होंने कपड़े पर हनुमान चालीसा लिखकर उस कपड़े को सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को सौंपा है.उनके साथ उनके बेटे भी मौजूद थे. इरशाद अली ने बताया, 'अब तक डेढ़ गुणा तीन फीट के कपड़े पर केसर, गंगाजल और गंगा की मिट्टी से हनुमान चालीसा, 30 मीटर कपड़े पर 6 खंडों में पुस्तकाकार श्रीमद्भागवतगीता, श्री विष्णु सहस्रनाम आदि लिखा है. इसके साथ ही वे वर्तमान में संविधान की प्रतियां कपड़े पर तैयार कर रहे हैं.

इसे भी पढ़े-प्रधानमंत्री मोदी 24 फरवरी को वाराणसी में करेंगे अमूल प्लांट का उद्घाटन, 25 को होगी जनसभा

उपहार देने पर सीएम ने पूछा ये सवाल: इरशाद ने बताया, कि मुख्यमंत्री योगी को ही भेंट देने के लिए उन्होंने ये हनुमान चालीसा तैयार की थी. उनका यह सपना पिछले दो फरवरी को पूरा हुआ. लखनऊ में सीएम ऑफिस में कैबिनेट मंत्री दया शंकर मिश्रा के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलकर यह हनुमान चालीसा भेंट दी. उन्होने बताया कि यह हनुमान चालीसा उन्होने डेढ़ मीटर कपड़े पर 15 दिनों में लिखी है. मुलाकात के दौरान इरशाद ने सीएम को बताया, कि उन्होंने गंगा मिट्टी से गीता और संविधान को कपड़े पर लिखा है, जिसे सुनकर मुख्यमंत्री काफी खुश हुए. सीएम योगी ने उनसे पूछा, कि यह हनुमान चालीसा कब तक चलेगी? तो उन्होंने बताया, कि जब तक यह कपड़ा रहेगा तब तक यह हनुमान चालीसा साबित रहेगा.

ऐसे तैयार करते है गंगा मिट्टी की स्याही: इरशाद अली ने बताया, कि वे लिखने के लिए सामान की व्यवस्था खुद ही करते हैं. गंगा नदी से वे मिट्टी निकालकर लाते हैं और फिर उसे सुखाकर मिक्सर में पीसते हैं. पीसने के बाद उस मिट्टी को चालते हैं. फिर उस मिट्टी का प्रयोग लिखने के लिए करते हैं. इस मिट्टी की पकड़ को कपड़े पर मजबूत बनाने के लिए खाने वाली गोंद की कुछ मात्रा मिलाते हैं, जिससे लिखा हुआ निकलता नहीं है. इससे लिखने में आसानी रहती है. उनकी इच्छा है कि उनके द्वारा तैयार की जा रही कपड़ों की ये किताबें देश के अलग-अलग म्यूजियम में संजोकर रखी जाएं, जिससे कि पूरा देश गंगा-जमुनी तहजीब के इस प्रेम भाव को जाने और उसे दिल से समझे.

चाचा कपड़े पर लिखते थे कुरान की आयतें: इरशाद अली बताते हैं, कि सभी धर्मों के प्रति सम्मान उन्हें बचपन में ही संस्कारों में मिला है. उनके चाचा मुस्लिम समुदाय में किसी का इंतकाल हो जाने पर दफनाए जाने से पहले कब्र में कपड़े पर लिखी कुरआन की आयतें रख रूह की शांति के लिए अल्लाह से दुआ करते थे. उस समय इरशाद उनके साथ जाया करते थे. जब उनके चाचा का इंतकाल हुआ, तो उन्होंने इस काम को अपने हाथों में ले लिया. इस काम को करते-करते अन्य धर्म ग्रंथों को पढ़ने और उनके बारे में जानने की इच्छा हुई. इसके बाद उन्होंने हिन्दू धर्म ग्रंथों को पढ़ना और जानना शुरू किया. जब उनमें रुचि बढ़ी तो, फिर उन्हें कपड़ों पर किताब के रूप में उकेरने का विचार आया. जिसके बाद उन्होंने इसको लेकर कोशिशें शुरू कर दीं.

कपड़े पर लिख रहे हैं संविधान की उद्देशिका: इरशाद अली ने बताया, कि वर्तमान समय में वे संविधान की उद्देशिका को हिंदी और अंग्रेजी में कपड़े पर उकेरने का काम कर रहे हैं. पूरे संविधान को कपड़े पर लिखने में उन्हें करीब 5 से 6 साल का समय लगेगा. इसके लिए इरशाद रोजाना 5 से 6 घण्टे काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़े-काशी के शिव भक्त व्यास जी तहखाने के लिए देंगे सवा किलो चांदी की चौकी, 11 किलो का पीतल का घंटा भी भेंट करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.