ETV Bharat / state

चाकू मारकर पत्नी की हत्या करने का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली - Police encounter in Kanpur

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 10:13 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

कानपुर में 16 अप्रैल को पत्नी की हत्या (Murder of Wife in Kanpur) के बाद फरार आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है. फिलहाल उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस मुठभेड़ में हत्यारोपी गिरफ्तार.

कानपुर : जिले के पनकी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कछुआ तालाब के पास कुछ दिनों पहले एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस की टीमें लगातार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी. पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. सोमवार रात पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इससे आरोपी के पैर में गोली लग गई. इससे वह घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी को उपचार के लिए भेजा है.

पुलिस के अनुसार पनकी थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी गुंजन गौतम (35) की शादी करीब 10 साल पहले सीटीआई मोहल्ले में रहने वाले महेंद्र से हुई थी. शादी के 6 महीने बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया था. इसके बाद से गुंजन किराए का मकान लेकर अलग रहने लगी थी. बीते एक साल पहले जब वह पनकी के कटरा में कामता प्रसाद राजपूत के मकान में किराए पर रहने के लिए आई थी, तभी उसकी मुलाकात मकान के तीसरी मंजिल पर रहने वाले रायबरेली के ऊंचाहार के पूरे इमलिया निवासी शिव गुप्ता से हुई थी. उन दोनों के बीच धीरे-धीरे बातचीत शुरू हुई और यह प्रेम संबंध बन गया. इसके बाद दोनों ने बीती 13 फरवरी को कोर्ट मैरिज कर ली.

जांच में सामने आया है कि बीती 16 अप्रैल को शिव गुप्ता की गुंजन से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद शिव गुप्ता ने गुंजन की चाकू से गोदकर नि हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी शिव गुप्ता ने अगले दिन खुद मकान मालिक को फोन कर हत्या करने की जानकारी दी थी. इसके बाद पनकी पुलिस और गुंजन का परिवार मौके पर पहुंचा था. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं, पुलिस ने परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर हत्याआरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.

एसीपी पनकी तेज बहादुर सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को हुए मामले में पनकी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही थी. सोमवार रात सूचना मिली थी कि आरोपी पनकी रेलवे लाइन के ओवरब्रिज के आसपास आने वाला है. सूचना पर पनकी पुलिस द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया. इस पर आरोपी ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी आरोपी पर फायर किया. इससे एक गोली आरोपी के पैर में लग गई और वह घायल हो गया. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को उअस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी पर डीसीपी वेस्ट विजय ढुल के द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें : कानपुर डबल मर्डर: पुलिस की कार्रवाई से नाराज परिजनों ने किया प्रदर्शन, PAC तैनात - Double Murder In Kanpur

यह भी पढ़ें : कानपुर देहात में पत्नी की हत्या; गला घोटकर शव हाईवे किनारे फेंका, बोला- किसी और से था अफेयर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.