ETV Bharat / state

नालंदा में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, बाजार से तगादा कर जा रहे थे घर - Businessman shot in Nalanda

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 21, 2024, 10:56 PM IST

Murder Of Businessman In Nalanda: नालंदा में किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना से लेकर इलाके में सनसनी फैल गई. घटना हरनौत थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव के पास की है. लगातार हो रही हत्या, लूट चोरी, डकैती जैसी वारदातों से लोग डरे सहमे हैं. पुलिस मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

नालंदा: बिहार में अपराधी बेखौफ हो गये हैं. सीएम नीतीश कुमार के गृह प्रखंड हरनौत थाना के बीरमपुर गांव के पास बदमाशों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने व्यवसायी के सीने में गोली और रुपये लेकर मौके पर से फरार हो गये. हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जमकर हंगाम किया.

नालंदा में हत्या: मृतक की पहचान हरनौत बाजार के निवास राजेंद्र साव के 50 वर्षीय पुत्र अशोक साव के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अशोक साव दुकानदार से पैसे तगादा कर शाम को बाइक से सकसोहरा के ओर से पैसा वसूली कर घर हरनौत बाजार लौट रहे थे. तभी बीरमपुर गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने बाइक रोककर रुपया छीनने लगे.

बदमाशों ने सीने मे मारी गोली: परिजनों ने बताया कि रुपये छीनने का विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसायी की सीने में गोली मारकर हत्या कर दी और रुपया लेकर मौके पर से फरार हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें हरनौत प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हरनौत थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहाशरीफ़ भेजना चाहा तो परिजन उग्र हो गए.

"बदमाशों ने किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या से आक्रोशित परिजनों को समझाया जा रहा है. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है." - मो. अबू तालिब अंसारी, हरनौत थाना थानाध्यक्ष

सड़क पर शव रखकर हंगामा: बताया जाता है कि मृतक के परिजनों ने शव को हरनौत बाजार रोड पर रखकर हंगामा करने लगे. जिसके तुरंत बाद सदर डीएसपी घटना स्थल के लिए रवाना हुए और लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. हरनौत थाना थानाध्यक्ष मो. अबू तालिब अंसारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही दलबल के साथ पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया में जुट गई है. मृतक के परिजनों को समझाया जा रहा है.

पढ़ें-Nalanda Crime : भतीजे ने की चाचा की गोली मारकर हत्या.. कई दिनों से चल रहा था संपत्ति विवाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.