ETV Bharat / state

गलत नाम पता बताकर 25 साल तक कोर्ट को गुमराह करने वाला हत्या आरोपी अरेस्ट, जेल भेजा गया

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 9, 2024, 9:44 AM IST

Rudrapur court
रुद्रपुर समाचार

Murder accused who misled Rudrapur court arrested रुद्रपुर कोर्ट को गलत नाम बता बताकर 25 साल से धोखा दे रहा हत्या का शातिर आरोपी आखिरकार पकड़ लिया गया है. पुलिस ने कल्लू उर्फ कल्याण को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने हत्या आरोपी को जेल भेजने का आदेश दिया. उधर विकासनगर में दुकान से आर्टिफिशियल ज्वैलरी चुराने वाले अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर माल बरामद किया गया है.

रुद्रपुर: 25 साल से कोर्ट को नाम और पता गलत बता कर गुमराह कर रहा आरोपी आखिरकर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

कोर्ट को गुमराह करने वाला हत्या आरोपी गिरफ्तार: कोर्ट को नाम और पता गलत बता कर 25 साल से गुमराह कर रहे आरोपी को रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. समन जारी होने के बाद भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था. जिसके बाद पुलिस जांच में पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने फिर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने इस शातिर को जेल भेजने का आदेश दिया.

Rudrapur criminal arrest
25 साल से कोर्ट को गुमराह कर रहा हत्या आरोपी अरेस्ट

पुलिस को गलत नाम और पता बताया था: कोर्ट को गुमराह करने के मामले वाले आरोपी की जांच में जब खुलासा हुआ तो पुलिस प्रशासन के पैरों तले जमीन खिसक गई. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी वर्ष 1998 में थाना बहेड़ी जिला बरेली में रुद्रपुर से चोरी की गई लाइसेंसी बंदूक के साथ गिरफ्तार हुआ था. आरोपी ने दो साथियों के साथ मिल कर बंदूक को चोरी करने के दौरान सरदार इंद्र सिंह की हत्या कर दी थी. गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने पुलिस और न्यायालय से बचने के लिए अपना नाम फूलचंद उर्फ कल्लू पुत्र पाती राम निवासी ऊंचागांव, थाना शीशगढ़, जिला- बरेली, उप्र बताया था.

जेल भेज गया शातिर: कोर्ट द्वारा जारी किए गए समन में आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो कोर्ट द्वारा पुलिस प्रशासन को आरोपी को कोर्ट में पेश करने के आदेश जारी किए गए. जब कोतवाली टीम पते पर पहुंची तो गांव में उस नाम का कोई भी व्यक्ति नहीं मिला. पुलिस जांच के दौरान पता चला कि वर्ष 1998 में हत्या के मामले में कल्लू उर्फ कल्याण राम उर्फ फूलचंद पुत्र नन्द राम निवासी उच्चा गांव रुस्तमनगर थाना शीशगढ़ जिला बरेली उप्र जेल गया था. जिसके बाद टीम द्वारा आरोपी को उसी के गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: 25 साल तक रुद्रपुर कोर्ट को गुमराह करता रहा हत्या का आरोपी, आखिर फूट ही गया भांडा

विकासनगर में चोरी का खुलासा: सेलाकुई क्षेत्र में ज्वैलर्स की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने कस्टडी रिमांड में लिया है. रिमांड के दौरान अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में चोरी की गई आर्टिफिशियल ज्वैलरी को भी बरामद किया गया. अभियुक्त दुकान में रखी तिजोरी को नहीं खोल पाए थे और कोई मूल्यवान संपत्ति ना मिलने पर आर्टिफिशियल को ही असली ज्वैलरी समझकर उड़ा ले गए थे.

सेलाकुई निवासी दिनेश सोंधी ने 20 दिसंबर 2023 को थाना सेलाकुई में तहरीर दी थी कि उनकी दुकान में चोरों द्वारा गैस कटर से काटकर आर्टिफिशियल ज्वैलरी चोरी कर ली गई है. इस पर पुलिस द्वारा संबंधित धारा में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा थाना सेलाकुई को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पुलिस टीम गठित की गई. टीम द्वारा घटनास्थल में उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों के बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि घटना में शामिल अभियुक्तों द्वारा 20 दिसंबर को थाना सरसावा क्षेत्र में भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया था. इसमें सरसावा पुलिस द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था. जिनसे पूछताछ में उन्होंने सेलाकुई क्षेत्र में भी चोरी की घटना किया जाना स्वीकार किया गया था.

सेलाकुई थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की गई आर्टिफिशियल ज्वैलरी को बरामद किया गया है. बरामद सामान की पहचान वादी से कराई गई. उनके द्वारा भी सामान को अपना बताया गया. पुलिस ने बताया कि पुलिस कस्टडी में लिए गए अभियुक्त साहिल, रामफल, अमन निवासी करनाल, हरियाणा शामिल हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि साहिल पर यमुना नगर कुरुक्षेत्र, करनाल हरियाणा में आईपीसी के 20 और रामफल पर 7 मुकदमे पंजीकृत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.