ETV Bharat / state

'OPS पर कानून पारित करेगी सरकार, ताकि भविष्य में कोई भी कर्मचारियों से धोखा न कर पाए'

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 6:56 PM IST

Updated : Feb 2, 2024, 7:14 PM IST

OPS पर कानून पारित करेगी सुक्खू सरकार
OPS पर डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान

Mukesh Agnihotri On Old Pension Scheme Bill: मंडी दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के दौरान एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा सुक्खू सरकार पुरानी पेंशन योजना पर विधानसभा में विधेयक पारित करेगी. ताकि भविष्य में कोई भी सरकार कर्मचारियों को धोखा न दे सके.

OPS पर डिप्टी सीएम का बड़ा ऐलान

मंडी: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना पर पक्की गांरटी देने का ऐलान किया है. सरकाघाट उपमंडल के रखोटा में अग्निहोत्री ने 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना पर कांग्रेस पार्टी विधानसभा में विधेयक पारित करने जा रही है, ताकि भविष्य में कर्मचारियों की पेंशन कोई भी सरकार बंद न कर सके.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने वो वायदे पूरे किए हैं, जिन्हें सत्ता में रहते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिरे से नकार दिया था. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हर मंच पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर 10 गांरटियों को लेकर कांग्रेस को कोसते रहते हैं. जबकि कांग्रेस ने सत्ता में आते ही वो करके दिया है, जिसके लिए केंद्र की मोदी सरकार ने भी हाथ खड़े कर दिए थे.

आज कांग्रेस पार्टी की देने से प्रदेश के करीब डेढ़ लाख कर्मचारियों को पुरानी पेंशन मिलना शुरू हो गई है. उन्होंने विपक्षी दल भाजपा को घेरते हुए कहा अब कुछ लोग कांग्रेस पार्टी के सत्ता में जाते ही पुरानी पेंशन योजना के फैसले को वापस लेने की झूठी बातें अफवाहें फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के पुरानी पेंशन के हक कोई नहीं छीन सकता है. विधानसभा में कांग्रेस सरकार अपने इसी कार्यकाल में ही पुरानी पेंशन का कानून पारित करेगी. ताकि भविष्य में कोई भी सरकार कर्मचारियों के साथ कोई भी सरकार धोखा न कर पाए.

वहीं, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय भी भाजपा नेता राजनीति करते रहे. आज भी प्रभावितों को मिलने वाली राहत राशि पर भाजपा राजनीति करने में लगी हुई है. इनकी राजनीति का स्तर इतना गिर गया है कि अब भाजपा नेता आपदा प्रभावितों को मिलने वाली आर्थिक मदद की जांच की मांग करने में लगे हुए हैं. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राम भगवान हम सभी के आदर्श हैं और भाजपा भगवान पर भी राजनीति करने में लगी हुई है.

भाजपा हिमाचल के मंदिरों को छोड़ बार-बार राम मंदिर की बात कर रहती है. जबकि हिमाचल को देवभूमि के नाम पर जाना जाता है और यहां भी अनेको सिद्ध व शक्तिपीठ हैं. कांग्रेस हिमाचल के मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रही है और आने वाले समय में यह मंदिर भी अयोध्या के मंदिरों की तरह सुशोभित होंगे. अपने संबोधन में उन्होंने सरकाघाट के नवाही माता मंदिर परिसर के बाहर कई सालों से सुख चुके ताल के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख देने की भी घोषणा की.

इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने हिमाचल आपदा के मुद्दे को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा. प्रतिभा ने कहा कि हिमाचल के भाजपा सांसदों ने आपदा के समय केंद्र से प्रदेश को मदद दिलाने की बजाय राजनीति करने का ही कार्य किया. जबकि उन्होंने भाजपा के सभी सांसदों को पत्र लिखकर केंद्र से मदद मांगने की गुहार लगाई थी.

सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भदरोटा क्षेत्र की 16 पंचायतों के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया. वहीं, उपमुख्यमंत्री सरकाघाट में उठाऊ पेयजल योजना नाबाही-बेहल-जूकैण के पुनर्निर्माण कार्य का शुभारंभ किया. उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल शक्ति विभाग के सरकाघाट और भदरबाड़ उपमण्डलों में पेयजल योजनाओं के टिकाऊ वितरण कार्य का शिलान्यास किया. उपमुख्यमंत्री ने सरकाघाट में ही बलद्वाड़ा, भदरोटा और गोपालपुर विकासखंड के कुछ क्षेत्रों की ग्रामीण पेयजल योजनाओं के सोर्स की सुदृढिकरण कार्य का भी शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: 'केंद्र का काम चुनी हुई सरकार को गिराना, लोकतंत्र को कमजोर करने का चल रहा षड्यंत्र'

Last Updated :Feb 2, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.