ETV Bharat / state

गर्मियों में घूमने का है प्लान तो जन्नत हैं मध्य प्रदेश के ये एक्साइटिंग टूरिस्ट स्पॉट्स, जरा घूमिए देश के दिल में - MP Summer Tourist Spots

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 28, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 11:23 AM IST

mp tourist place
MP में गर्मियों में जन्नत हैं यह टूरिज्म डेस्टिनेशन

मध्य प्रदेश को हिंदुस्तान का दिल कहा जाता है और इसी दिल में घूमने के लिए एक से बढ़कर एक नैसर्गिक सुंदरता से लबरेज पर्यटनस्थल मौजूद हैं, जिनमें पचमढ़ी, पातालकोट और हनुवंतिया टापू, भेड़ाघाट, अमरकंटक जैसे तमाम स्थल शामिल हैं.

Madhya Pradesh Summer Tourist Spots: मध्य प्रदेश को देश का दिल कहा जाता है और यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक अच्छी जगह हैं. आप भी इन्हीं जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं, जो आपकी गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बना देंगी. यहां के पर्वत, नदियां, जंगल और प्राकृतिक सौंदर्य सभी को अपनी ओर खींच लाता है. देश का दिल कहे जाने वाले इस प्रदेश को कुदरत ने वो सब कुछ दिया है जो किसी भी सैलानी को अपनी ओर आकर्षित कर सकता है. प्रदेश में आपको हर तरह के नजारे देखने को मिल जाएंगे. चाहे बात खजुराहो की हो या धरती से 3000 फीट नीचे बसे पातालकोट की. ये सभी जगहें आपका मन जीत लेंगी.

वैसे भी मध्य प्रदेश की पर्वत श्रृंखलाएं और नदियां अद्भुत-अविश्सनीय हैं. विंध्य और सतपुड़ा की पर्वत श्रृंखलाएं इस राज्य को और भी शानदार और रमणीय बनाती हैं. इन्हीं पर्वत श्रंखलाओं में नर्मदा, चंबल, बेतवा, ताप्ती, सोन और महानदी का उद्गम स्थल है. ये नदियां भारत के कई प्रदेशों को जोड़ती हैं. लोग इनकी पूजा करते हैं. इन नदियों के कारण ही मध्य प्रदेश खूबसूरत और पर्यावरण की दृष्टि से हरा-भरा प्रदेश बना हुआ है.

पचमढ़ी

पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एक जानामाना हिल स्टेशन है. जहां की प्राकृतिक सौंदर्यता को देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. होशंगाबाद जिले में बसे पचमढ़ी में अगर आप अपनी गर्मियों की छुट्टियां मनाने के लिए आएंगे तो ये आपके लिए सबसे यादगार पल होगा. क्योंकि यह प्रदेश का सबसे ऊंचा पर्यटन स्थल है. यहां वैसे भी गर्मियों के मौसम में सैलानियों का तांता लगा रहता है. यहां आपको घूमने के लिए कई सारी जगहें मिल जाती हैं जहां पर आप जा सकते हैं.

पातालकोट

पातालकोट मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के तामिया में बसा हुआ है. प्रकृति की गोद में बसा पातालकोट धरती से करीब 3000 फीट नीचे है. इसीलिए गर्मियों के मौसम में यहां पहले से ही घूमने के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहता है. इसे एक खूबसूरत घाटी माना जाता है. आप भी गर्मियों में इस जगह की सैर पर जा सकते हैं. जिसकी प्राकृतिक सौंदर्यता आपका मन मोह लेगी. प्रकृति की गोद में बसा होने के कारण यहां कई तरह की दुर्लभ जड़ी बूटियां और औषधियां पाई जाती हैं. इतना ही नहीं आसपास घूमने के लिए कई जगहें भी मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें:

अगर घूमने का है प्लान, तो इससे अच्छी कोई जगह नहीं, जानिए एमपी में क्या है खास

हनुवंतिया टापू

मध्य प्रदेश के इस पर्यटन स्थल को मिनी गोवा के नाम से जाना जाता है. इसके बारे में जानने से पहले ये जान लीजिए कि ये कहां है. आपको बता दें कि ये हनुवंतिया टापू खंडवा जिले में स्थित है. हनुवंतिया टापू सिर्फ खूबसूरती के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कई चीजों के लिए भी फेमस है. सैलानी यहां फ्लोटिंग, बोटिंग के अलावा अन्य कई बेहतरीन वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का लुत्फ उठा सकते हैं. अगर आप पक्षियों के प्रेमी हैं तो फिर हनुवंतिया टापू आपके लिए और भी खास है. क्योंकि यहां हजारों पक्षियों की प्रजातियों को आप करीब से देख सकते हैं. हनुवंतिया टापू में हर साल जल महोत्सव भी मनाया जाता है, इस दौरान यहां देशी और विदेशी पर्यटक घूमने आते हैं.

भेड़ाघाट (जबलपुर)

नैसर्गिक सुंदरता से लबरेज जबलपुर का अगर जिक्र हो तो सबसे पहले भेड़ाघाट ही दिमाग में आता है. भेड़ाघाट में मौजूद संगमरमर की चट्टानें अन्य किसी भी पर्यटन स्थलों में सबसे ज्यादा घूमी जाने वाली जगहों में से एक है. यहां संगमरमर की चट्टाने नर्मदा नदी के दोनों तरफ करीब 100 फीट ऊंची हैं. जो इसकी सुंदरता पर चार चांद लगाने का काम करती हैं. भेड़ाघाट का शांत और निर्मल जल सबका मन मोह लेता है. जब सूरज की रोशनी संगमरमर की चट्टानों पर पड़ती है, तो नदी में बनने वाला इसका प्रतिबिंब अद्वतीय होता है.

एमपी में हैं कई धार्मिक स्थल

भारत के नक्शे पर अगर मध्य प्रदेश को देखें तो यह कई राज्यों से घिरा हुआ है. इसकी सीमाएं महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़ से लगती हैं. इस प्रदेश में हिंदू धर्म के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं. अमरकंटक, चित्रकूट, पचमढ़ी, भेड़ाघाट, ओंकारेश्वर, महेश्वर, महाकाल उज्जैन, खुजराहो, ओरछा, मैहर, पशुपतिनाथ प्रमुख हैं.

Last Updated :Mar 29, 2024, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.