ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, कमलनाथ और विवेक तन्खा ले सकते हैं ये फैसला

author img

By IANS

Published : Feb 10, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Feb 10, 2024, 3:52 PM IST

mp congress leaders joining bjp
भाजपा में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ और विवेक तन्खा

MP Politics Rumour: मध्य प्रदेश की सियासत में कांग्रेस के दो बड़े नेता कमलनाथ और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला ले सकते हैं. ये दोनों नेता भाजपा का दामन थाम सकते हैं.

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को लेकर ऐसी अफवाहें हैं कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

कमलनाथ और भाजपा में हुई थी डील

सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ और बीजेपी के बीच जो पूर्व में डील हुई थी, उसे लेकर पहले संशय बना हुआ था, लेकिन अब खबर है कि इस पर से संशय के बादल छंट गए हैं. यही नहीं, कमलनाथ की इस डील का खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव और प्रदेश के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने समर्थन किया है.

पीएम मोदी और अमित शाह से कांग्रेस नेताओं को लेकर चर्चा

बीते दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर आए थे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी. खबर है कि कमलनाथ को उनके बेटे के साथ राज्यसभा सीट दिया जा सकता है. इसके अलावा कांग्रेस सांसद को छिंदवाड़ा से लोकसभा सीट और मंत्री पद भी ऑफर किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें

हालांकि, मध्य प्रदेश के रहने वाले दो कांग्रेस नेताओं की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात हुई थी. मुलाकात के बाद जब दोनों नेताओं से पूछा गया कि आपकी किन विषयों पर पूर्व मुख्यमंत्री से बात हुई है, तो उन्होंने कहा कि हमारी आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है.

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका

नाम ना छपने की शर्त पर एक कांग्रेस नेता ने आईएएनएस को बताया, "मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि कमलनाथ बीजेपी का दामन थाम सकते हैं ? यकीन मानिए, अगर ऐसा हुआ, तो ये आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए सबसे बड़ा झटका होगा." हाल ही में कमलनाथ ने कहा था कि उनके बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी का दामन थाम सकते हैं विवेक तन्खा

इस बीच राज्यसभा के सदस्य विवेक तन्खा को लेकर अफवाहें हैं कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. ध्यान दें, तन्खा कमलनाथ के सहयोगी माने जाते हैं. विशेष रूप से, दो कांग्रेस नेता - जबलपुर के मेयर जगत बहादुर सिंह अक्का 'अन्नू' और शशांक शेखर - एमपी कांग्रेस कानूनी सेल के पूर्व प्रमुख पहले ही भाजपा में शामिल हो चुके हैं. जगत बहादुर और शशांक शेखर दोनों विवेक तन्खा के करीबी बताए जाते हैं.

कमलनाथ बीजेपी में शामिल हुए तो तन्खा भी कांग्रेस छोड़ देंगे !

तन्खा को दूसरी बार राज्यसभा एमपी का टिकट दिया गया है. उनका कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होगा. सूत्रों के मुताबिक, अगर कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो जाते हैं, तो इस बात की पूरी संभावना है कि विवेक तन्खा भी कांग्रेस से अपना रिश्ता खत्म कर लेंगे.

(IANS)

Last Updated :Feb 10, 2024, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.