ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश पुलिस ने खूब उड़ाया गुलाल, डीजे के साथ जमकर नाचे, इंदौर पुलिस कमिश्नर ने गाया 'रंग बरसे भीगे चुनर वाली...' - mp police holi celebration

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 3:57 PM IST

mp police holi celebration
होली के अगले दिन मध्यप्रदेश पुलिस ने खूब उड़ा गुलाल

होली के अगले दिन मंगलवार को मध्यप्रदेश पुलिस ने होली खेली. पुलिस थानों से लेकर पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम हुए. पुलिस अधिकारी व कर्मचारी फिल्मी गानों की धुन पर जमकर थिरके.

पुलिस थानों से लेकर पुलिस लाइन में रंगारंग कार्यक्रम

भोपाल/इंदौर/विदिशा। भोपाल में होली मिलन समारोह नेहरू नगर पुलिस लाइन में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. समारोह में पुलिस आयुक्त हरिनारायणा चारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त पंकज श्रीवास्तव एवं अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बंधाई व शुभकानाएं दी. पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि होली के त्योहार पर पुलिस के सामने चुनौतियां रहती हैं.

भोपाल पुलिस की सक्रियता की तारीफ

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने कहा कि खुशी की बात है कि राजधानी भोपाल में शांतिपूर्वक हर्ष उल्लास के साथ त्यौहार मनाया गया. पुलिस की भूमिका सराहनीय रही. भोपाल में मंगलवार को पुलिस की होली में वाटर कैनन का प्रयोग कर जश्न को रोमांचकारी बनाया गया. फिल्मी गानों की धुनों पर पुलिस कर्मचारियों ने वाटर केनन से बरस रहे पानी के नीचे जमकर डांस किया.

इंदौर पुलिस कमिश्नर ने गाया रंग बरसे भीगे चुनर वाली

इंदौर में पुलिस की होली में जमकर धमाल

इंदौर में भी पुलिस ने होली पर जमकर जश्न मनाया. इंदौर की डीआरपी लाइन में पुलिस ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया. कर्मियों ने पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और अन्य अधिकारियों के नेतृत्व में साथ मिलकर होली मनाई. इंदौर पुलिस कमिश्नरी में आने वाले 42 थानों के प्रभारियों और पुलिस जवानों ने डीआरपी लाइन पर जमकर होली खेली. अधिकारी से लेकर जवान तक होली के रंगों में डूबे नजर आए. पुलिस कर्मियों ने डीजे पर जमरक डांस भी किया. इस दौरान पुलिस कर्मियों ने एक-दूसरे को अबीर, रंग. गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.

mp police holi celebration
विदिशा में भी पुलिस ने होली खेली

ये खबरें भी पढ़ें...

पन्ना के महामती प्राणनाथ जी मांदिर में होली का अद्भुत आनंद, फूलों के साथ बरसा केसर का रंग

बुंदेलखंड में वृंदावन का नजारा, हर कोई बिहारी जी के रंग में रंगने के लिए बेताब नजर आया

विदिशा में भी पुलिस की होली में कलेक्टर झूमे

विदिशा में भी पुलिस ने होली का लुत्फ उठाया. धुरैडी के दूसरे दिन पुलिस विभाग द्वारा होली का त्यौहार मनाया जाता है. जहां हर थाना स्तर पर होली का आयोजन किया जाता था. इस बार एसपी दीपक शुक्ला के निर्देश पर पुलिस लाइन में सामूहिक रूप से होली का आयोजन किया गया है. पुलिस लाइन में एसपी के अलावा कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशांत चौबे, एसडीएम क्षितिज शर्मा, तहसीलदार के अलावा राजस्व विभाग के साथ ही विदिशा जिले के विभिन्न पुलिस अनुभाग क्षेत्र के एसडीओपी, थाना प्रभारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.