ETV Bharat / state

MP में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पहली सूची की जारी, 10 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान - gondwana party 10 candidates list

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 6:27 PM IST

मध्य प्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है. जिसमें मण्डला-डिण्डौरी सीट से गोंडवाना ने एडवोकेट महेश कुमार बट्टी को टिकट दिया है.

GONDWANA PARTY 10 CANDIDATES LIST
MP में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने पहली सूची की जारी, 10 प्रत्याशियों के नाम का किया ऐलान

डिंडौरी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने सूची जारी कर दी है. सूची में गोंडवाना पार्टी ने 10 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. बता दें एमपी की जिन सीटों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का अच्छा प्रभाव रखती है, उन सीटों पर ही वह अपने प्रत्याशी उतार रही है. इसके साथ ही गोंडवाना पार्टी ने यह भी संकेत दे दिए हैं कि वह गठबंधन की राजनीति से हटकर आगे का सफर अकेले ही तय करेगी.

गोंडवाना गणतंत्र बिगाड़ सकती है कांग्रेस-बीजेपी का खेल

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के सक्रिय रूप से चुनाव में भाग लेने से भाजपा और कांग्रेस दोनों को नुकसान पहुंच सकता है. गोंडवाना पार्टी इस चुनाव के बहाने अपनी जमीनी ताकत का एहसास भी कर लेगी. मण्डला-डिण्डौरी लोकसभा क्षेत्र से गोंगपा ने महेश कुमार बट्टी जो कि उच्च न्यायालय जबलपुर में एडवोकेट भी हैं. उन्हें टिकट दिया है. वह कांग्रेस-भाजपा का समीकरण बिगाड़ सकते हैं.

यहां पढ़ें...

लड़ाई लड़ते-लड़ते मैं बागी बन जाता हूं, ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बोले नारायण त्रिपाठी - Narayan Tripathi On Etv Bharat

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा, छिंदवाड़ा में कमलनाथ को बूथ पर बैठने नहीं मिलेंगे ऐजेंट, चल रही मोदी की आंधी - Vijayvargiya Claim Chhindwara Win

बीजेपी 29 तो कांग्रेस ने उतारे 10 प्रत्याशी

बता दें लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर बीजेपी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं. बीजेपी ने पहली सूची में 24 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. जबकि बची हुई पांच सीटों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा दूसरी सूची में की गई थी. वहीं कांग्रेस ने अभी तक एमपी की एक ही सूची जारी की है. जिसमें 10 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है. वहीं एक सीट खजुराहो लोकसभा सीट पर कांग्रेस सपा के साथ सीट शेयरिंग कर रही है. जबकि बसपा ने अभी तक प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया है. गुरुवार को ही बीजेपी के पूर्व विधायक नारायण त्रिपाठी ने बसपा ज्वाइन की है. माना जा रहा है कि बसपा उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट दे सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.