ETV Bharat / state

24 अप्रैल की शाम को आयेगा एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट - MP Board 10th and 12th results

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Apr 23, 2024, 10:23 PM IST

MP Board 10th and 12th Result 2024
एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को

मध्यप्रदेश के 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स का इंतजार जल्द ही पूरा होने जा रहा है. एमपी बोर्ड का रिजल्ट 24 अप्रैल की शाम 4 बजे घोषित होगा. यहां जानिए कि ये रिजल्ट आप कहां और कैसे देख सकते हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट जारी होने वाले हैं. 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 24 अप्रैल का दिन तय किया है. बता दें शाम 4 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा. मंडल के अधिकारियों के अनुसार कॉपियां जांचने का काम लगभग पूरा हो गया है. अब रिजल्ट बनाने का काम तेज गति से किया जा रहा है. बता दें कि बीच में इस प्रकार की अटकलें चली थीं कि लोकसभा चुनाव में शिक्षकों के व्यस्त रहने के कारण रिजल्ट देरी से आ सकता है. लेकिन बोर्ड के अफसरों ने साफ किया है चुनाव से रिजल्ट पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए एमपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in र जाएं. इस वेबसाइट पर रिजल्ट के मैन पेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन दिखाई देगा. क्लिक करते ही नया पेज खुल जायेगा. अब इस नए पेज अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा. ये जानकारी सबमिट करते ही स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

किसान की बेटी ने हासिल किया दूसरा स्थान, पिता बोले-समाज की परंपराओं को तोड़ा

भिंड की आयुषी की मेहनत रंग लाई, मेरिट में हासिल किया तीसरा स्थान

रिजल्ट आने के बाद मार्कशीट में क्या-क्या चेक करें

एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद मार्कशीट में रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर, स्कूल नंबर, छात्रों के नाम, अपनी फोटो, सेंटर नंबर, कुल मार्क्स, हर विषय में प्राप्त मार्क्स लिखे होंगे. इसे स्टूडेंट्स चेक कर लें. गौरतलब है कि इस साल एमपी बोर्ड के लगभग 16 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है. 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में ​​क्रमशः करीब 10 लाख छात्र व करीब साढ़े 7 लाख छात्राएं शामिल हुई हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षा में 476339 छात्राएं व 515762 छात्र शामिल हुए। 12वीं में 361360 छात्राएं और 386878 छात्र शामिल हुए. इसी के साथ इसी सप्ताह 5वीं व 8वीं का रिजल्ट भी आ सकता है.

Last Updated :Apr 23, 2024, 10:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.