ETV Bharat / state

रांची के तुपुदाना में बस और हाइवा में भीषण टक्कर, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Mar 10, 2024, 9:32 AM IST

Mother and daughter died in road accident in Ranchi
Mother and daughter died in road accident in Ranchi

road accident in Ranchi. रांची में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. बस और हाइवा के बीच टक्कर होने से यह हादसा हुआ है. दुर्घटना में 6 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

रांचीः तुपुदाना ओपी क्षेत्र में एक यात्री बस और बालू लदे हाइवा में हुई भीषण टक्कर में दो यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई. बस रांची से चाईबासा के लिए जा रही थी. इसी दौरान तुपुदाना ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित हाइवा ने बस में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में आधा दर्जन से ज्यादा यात्री घायल भी हुए हैं.

मां बेटी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार रांची से चाईबासा के लिए श्री हरि रथ नाम की बस रविवार की सुबह निकली थी. बस जैसे ही तुपुदाना ओवरब्रिज के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार हाइवा से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और हाइवा दोनों ही ओवरब्रिज के पिलर में जा घुसे. टक्कर में बस का दाहिना हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में अगली सीट पर बैठे कोडरमा की रहने वाली मां और बेटी की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन से ज्यादा यात्री बुरी तरह से घायल हुए हैं.

इलाज के लिए भेजा गया यात्रियों को

हादसे की जानकारी मिलने के बाद तुपुदाना थाना पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. घायलों को बस से निकाल कर अस्पताल भेजा गया. तुपुदाना थाना प्रभारी मीरा सिंह खुद मौके पर पहुंच घायलों को बस से निकालने में लगी रही.

कोडरमा की रहने वाली मा बेटी की मौत

इस हादसे में कोडरमा की रहने वाली 45 वर्षीय रीमा देवी और उनकी 7 वर्षीय मासूम बेटी सोनल कुमारी के दर्दनाक मौत हो गई. दोनों कोडरमा के फॉरेस्ट कॉलोनी के रहने वाले थे. रांची से दोनों खूंटी जाने के लिए चाईबासा जाने वाली बस में बैठे थे.

ये भी पढ़ेंः

दुकान में बैठकर पी रहे थे चाय, लॉरी ने कुचल डाला, तीन की मौत

स्पोर्ट्स बाइक सवार युवक दिखा रहे थे स्टंट, पैदल चल रहे लोगों को रौंदा, दो की हुई मौत

खूंटी में दो गाड़ियों की भीषण टक्कर, चार की मौत

Last Updated :Mar 10, 2024, 9:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.