ETV Bharat / state

ईद की खुशियों से पहले मौत ने दी दस्तक, सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत, पिता जख्मी - Road Accident In Lohardaga

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 7, 2024, 10:51 PM IST

Mother and daughter died in road accident
Road Accident In Lohardaga

Mother and daughter died in road accident.लोहरदगा में दिल दहला देनी वाली घटना हुई है. भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और एक शख्स गंभीर रूप से घायल है.

लोहरदगा : शहर में रविवार को भीषण सड़क दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि हादसे में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल का इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है. लोहरदगा सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर से मिली जानकारी के अनुसार मां-बाप और एक साल की बेटी ईद की खरीदारी कर लोहरदगा बाजार से वापस बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई.

ईद की खुशियां मातम में तब्दील

घर में ईद पर्व की तैयारी को लेकर खुशी का माहौल था. रविवार को शमशेर अपनी पत्नी और एक साल की बेटी को लेकर ईद पर्व को लेकर कपड़े और अन्य सामान की खरीदारी करने के लिए बाइक से लोहरदगा शहर गया था. बाजार में खरीदारी करने के बाद वह अपने परिवार के साथ वापस गांव लौट रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.

ट्रक की चपेट में आई बाइक

लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ पर लिवेन्स अकादमी विद्यालय के समीप ट्रक ने तीनों को अपनी चपेट में ले लिया. जिसमें शमशेर की पत्नी रूबीना परवीन और उसकी बेटी सुमैया परवीन की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना में शमशेर अंसारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया.

ट्रक ने मां-बेटी को कुचला

जानकारी के अनुसार शमशेर लोहरदगा जिले के किस्को थाना क्षेत्र के हृदय टोली गांव का रहने वाला है. अपनी आंखों के सामने पत्नी और बेटी को ट्रक के नीचे आकर दम तोड़ता देखकर वह चीत्कार मारकर रोने लगा. जब तक आसपास के लोग दौड़कर पहुंच पाते, तब तक ट्रक मां-बेटी को टायर के नीचे कुचल चुका था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल शमशेर को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की पुष्टि लोहरदगा सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर ने की है. पुलिस ने मृत मां-बेटी की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा के सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है. घटना के बाद परिवार के बाकी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है.

ये भी पढ़ें-

खराब मौसम के कारण गहरे गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, एक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Accident In Lohardaga: लोहरदगा में सड़क हादसे में उपायुक्त की पत्नी और पुलिस जवान घायल

सड़क किनारे खड़े युवक को तेज रफ्तार वाहन ने रौंदा, घर में मचा कोहराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.