ETV Bharat / state

मुरैना लूटकांड का खुलासा, बदमाशों से ढाई किलो में से केवल 600 ग्राम सोने के गहने जब्त, शेष माल कहां गया

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 9, 2024, 12:18 PM IST

morena police robbery exposed
मुरैना लूटकांड का खुलासा, सोने के गहने जब्त

Morena gold robbery case : मुरैना में दो करोड़ से अधिक के सोना लूटने के मामले में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. इनसे ढाई किलोग्राम सोने में से 600 ग्राम के गहने बरामद किए हैं. बदमाशों से हथियार भी जब्त किए गए हैं. शेष माल कहां है, पुलिस जांच में जुटी है.

मुरैना लूटकांड का खुलासा, सोने के गहने जब्त

मुरैना। पुलिस ने जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र में 31 जनवरी को जौरा रोड स्थित कटवरी हनुमान मंदिर के पास से हुई 2 करोड़ की कीमत का सोना लूटकांड का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले को लेकर पुलिस ने मीडिया के सामने आना उचित नहीं समझा. पुलिस छोटी-मोटी उपलब्धियां से आमजन को मीडिया के माध्यम से रूबरू कराने हेतु प्रेस वार्ता आयोजित करती है, लेकिन इस मामले में मीडिया के सवालों से बचने के लिए पुलिस ने व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रेस नोट और फोटो डाल दिए.

बदमाशों पर 30-30 हजार रुपये इनाम रखा था

बता दें कि 31 जनवरी को बीपी ज्वैलर्स ग्वालियर का सेल्समैन अपने ड्राइवर रविंद्र पाल के साथ कार में सवार होकर ढाई किलो से अधिक सोने के जेवर देने के लिए जोरा कैलारस की तरफ जा रहे थे. तभी बागचीनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जौरा रोड स्थित कटीबरी हनुमान मंदिर के पास बदमाशों ने सोना लूट लिया. पुलिस ने सोना लूटकांड में शामिल सभी आरोपियों पर 30-30 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुटी हुई थी कि गत दिवस तीन बदमाशों ने शहर के अतुल अतुल ज्वैलर्स से 7 लाख की लूट कर ली.

morena police robbery exposed
मुरैना में दो करोड़ से अधिक के सोना लूटन का मामला

ALSO READ:

बदमाशों से करीब 38 लाख सोने के गहने बरामद

पुलिस ने तीन बदमाशों रविंद्र पाल, अजय पाल बघेल और अजय रजक को गिरफ्तार कर कुल 600 ग्राम वजनी सोने के जेवर जिनका मूल्य करीब 38 लाख 40 हजार है, बरामद किया है. इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बुलेट एवं अपाचे मोटरसाइकिल, दो कट्टे, 7 जिंदा राउंड भी बरामद किए हैं. अभी लगभग 2 किलो के करीब सोना बरामद होना शेष है. पुलिस के अनुसार रविन्द्र के घर से 10 बड़े सोने के हार, 11 मंगल सूत्र के पेंडल, 3 छोटे हार तथा एक जोड़ी झुमके सहित घटना में प्रयुक्त बुलेट बाइक, 315 बोर के दो कट्टे तथा 7 जिंदा राउंड बरामद किए. अजयपाल के घर से 2 सोने के हार तथा 3 मंगल सूत्र के पेंडल बरामद किए. अजय रजक के घर से 8 बड़े सोने के हार, 8 मंगल सूत्र के पेंडल तथा 2 छोटे हार बरामद किए हैं.

बागचीनी थाना क्षेत्र में हुई लूट के मामले में तीन बदमाशों को पकड़ लिया है. इनसे 600 ग्राम सोना बरामद हुआ है. आरोपियों से दो कट्टे और कारतूस के साथ साथ बाइक भी बरामद की है. मुख्य आरोपी सहित दो अभी फरार हैं, जिनको पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

- अरविंद ठाकुर, ASP, मुरैना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.