ETV Bharat / state

चमोली जिले में 9152 और बागेश्वर में 6784 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा, तैयारियां की जा रही मुक्कमल

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 6:34 PM IST

Uttarakhand Board Exam 2024
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा

Uttarakhand Board Exam 2024 उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की 27 फरवरी से 16 मार्च 2024 तक चलेगी. जिसे लेकर सभी तैयारियां मुक्कमल की जा रही है. गोपेश्वर में जहां सीडीओ अभिनव शाह ने परीक्षा समिति की बैठक ली तो वहीं बागेश्वर में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने शांति और सूचितापूर्व तरीके से परीक्षाएं संपन्न कराने के निर्देश दिए.

गैरसैंण/बागेश्वर: उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा नजदीक है. ऐसे में अभी से तैयारियां पूरी की जा रही है. चमोली जिले में इस बार 9,152 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा देंगे. वहीं, बागेश्वर जिले में 6,784 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर अहम दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

गोपेश्वर में सीडीओ ने ली बैठक: राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने परिषदीय परीक्षा केंद्र निर्धारण समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने, परीक्षा कक्षों में मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा परीक्षा से पहले सभी बीईओ को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रत्येक विद्यालय का खुद निरीक्षण करने तो कहा है.

चमोली जिले में 9,152 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षा: चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी कुलदीप गैरोला ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में 9,152 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. हाईस्कूल में 2,563 छात्र और 2,479 छात्राओं के साथ 5,042 छात्र शामिल होंगे. वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा में 1,919 छात्र और 2191 छात्राओं समेत 4,110 परीक्षार्थी बोर्ड एग्जाम देंगे. इस बार जोशीमठ विकासखंड में 8, दशोली में 17, नंदानगर में 10, पोखरी में 7, कर्णप्रयाग में 16, गैरसैंण में 17, नारायणबगड़ में 11, थराली में 11 और देवाल में 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

Uttarakhand Board Exam 2024
उत्तराखंड में बोर्ड परीक्षा को लेकर बैठक

बागेश्वर जिले में 6,784 छात्र देंगे बोर्ड परीक्षा: बागेश्वर के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में उन्होंने परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चेकिंग मुख्य गेट पर हो. ताकि, किसी प्रकार का अनुचित साधन परीक्षा केंद्र तक न पहुंच सके. सभी परीक्षा केंद्रों में पीना का पानी और विद्युत व्यवस्था सुचारू करने को कहा गया है. साथ ही संवेदनशील परीक्षा केंद्रों में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन ने बताया कि इस बार जिले में 51 परीक्षा केंद्रों पर 6,784 छात्र परीक्षा देंगे. जिसमें हाईस्कूल परीक्षा में रेगुलर से 1,631 छात्र और 1,793 छात्रा तो प्राइवेट से 29 छात्र और 37 छात्राओं को मिलाकर 3,490 छात्र परीक्षा देंगे. इसी तरह इंटरमीडिएट परीक्षा में रेगुलर 1,533 छात्र और 1,643 छात्रा तो प्राइवेट से 48 छात्रा और 70 छात्र समेत 3,294 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. वहीं, 10 संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.