ETV Bharat / state

आजसू और बीजेपी के गुंडों से नहीं डरती, इन्हें राम के नाम पर राजनीति करने का कोई हक नहीं- अंबा प्रसाद - Amba Prasad Misbehavior Case

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 19, 2024, 7:52 AM IST

Updated : Apr 19, 2024, 9:09 AM IST

Amba Prasad Misbehavior Case
Amba Prasad Misbehavior Case

Amba Prasad Misbehavior Case. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वह आजसू और बीजेपी के गुंडों से डरने वाली नहीं हैं. बीजेपी के लोगों को राम के नाम पर राजनीति करने का कोई अधिकार नहीं है. ये सारी बातें उन्होंने अपने साथ हुई बदसलूकी की घटना के बारे में जानकारी देते हुए कही.

विधायक अंबा प्रसाद की पीसी

रांची: 17 अप्रैल की रात रामनवमी कार्यक्रम के दौरान बरकाकाना में हुई बदसलूकी को लेकर विधायक अंबा प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान विधायक ने घटना की पूरी जानकारी दी. उन्होंने बताया कैसे संबोधन के दौरान उनके हाथ से माइक छीन लिया गया और भाजपा और आजसू के लोग उनसे मारपीट को उतारू हो गए.

विधायक अंबा ने बताया कि वह अपने ऊपर हुए हमले की जानकारी इसलिए दे रही हैं ताकि देश, प्रदेश और प्रदेश की जनता मीडिया के माध्यम से जान सके कि जय श्रीराम का नारा लगाने वाले ये आजसू और बीजेपी के लोग गुंडे हैं, जिन्होंने मर्यादा पुरूषोत्तम के आदर्शों को ताक पर रख दिया है.

अंबा प्रसाद ने बताया कि रामनवमी के मौके पर वह अपने क्षेत्र में अलग-अलग कार्यक्रमों में जाकर लोगों से मिल रही थी और उन्हें रामनवमी की शुभकामनाएं दे रही थी. इसी क्रम में वह एक कार्यक्रम में शामिल होने बरकाकाना भी पहुंचीं. उन्हें वहां रामनवमी आयोजन समिति ने आमंत्रित किया था, लेकिन जैसे ही वह बरकाकाना पहुंचीं, उन्हें एहसास हुआ कि वह जहां आई हैं, वह कोई धार्मिक कार्यक्रम कम और राजनीतिक कार्यक्रम ज्यादा है.

उन्होंने बताया कि मैं वहां पहुंच चुकी थीं, इसलिए मैंने आयोजन समिति के सदस्यों से कहा कि मुझे और भी कई जगहों पर जाना है, इसलिए मैं लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दे देती हूं. लेकिन जानबूझ कर मुझे वहां घंटों बैठाया गया. जब मुझे माइक दिया गया तो मुझसे माइक छीन लिया गया. जिस व्यक्ति ने मुझे लोगों को शुभकामनाएं देने के लिए माइक दिया था, उसे भी आजसू और भाजपा के गुंडों ने पीटा. इतना ही नहीं उन्होंने मेरे साथ भी बदसलूकी की और मेरे बॉडीगार्ड्स के साथ मारपीट भी की.

'बीजेपी को राम के नाम पर राजनीति करने का कोई हक नहीं'

अंबा प्रसाद ने कहा कि इन आजसू और बीजेपी वालों को राम के नाम पर राजनीति करने का कोई हक नहीं है. जब ये भाजपा-आजसू वाले अपने आदर्श की मर्यादा और चरित्र को आत्मसात कर सकते हैं तो सिर्फ जय श्री राम के नारे लगाने से क्या होगा? अंबा प्रसाद ने कहा कि जो लोग भगवान राम के अच्छे गुणों को नहीं अपना सके वो आजसू बीजेपी गुंडा राजनीति कर रहे हैं.

अंबा प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के प्रति भाजपा का सम्मान दिखावा है. पीएम और बीजेपी के लोग सिर्फ राम के नाम पर राजनीति करते हैं. अंबा ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या भगवान राम किसी पार्टी के हैं? क्या इन लोगों को भगवान राम से सीखने की जरूरत नहीं है? बीजेपी महिला सशक्तिकरण की बात करती है लेकिन इस घटना के बाद उनकी गुंडागर्दी साफ नजर आ रही है.

विधायक अंबा ने कहा कि उन्होंने अपने साथ हुई इस घटना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और उनके सुरक्षाकर्मी और फोटोग्राफर समेत सभी बॉडीगार्ड को रिम्स में भर्ती कराया गया है. ये लोग मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मैं न तो डर रही हूं और न ही हार मानने वाली हूं.

यह भी पढ़ें: रामनवमी समारोह के दौरान विधायक अंबा के साथ बदसलूकी, बॉडीगार्ड से भी मारपीट, आजसू कार्यकर्ताओं पर गुंडागर्दी का आरोप - Misbehavior with MLA Amba Prasad

यह भी पढ़ें: तूल पकड़ने लगा कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद से बदसलूकी का मामला, कार्यकर्ताओं पर लग रहे आरोप से आजसू ने झाड़ा पल्ला - Amba Prasad misbehavior case

यह भी पढ़ें: पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से ईडी ने जोनल ऑफिस में की पूछताछ, खाना लेकर पहुंची बेटी अंबा प्रसाद थमाया नोटिस - ED interrogated Yogendra Sao

Last Updated :Apr 19, 2024, 9:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.