ETV Bharat / state

आगरा में मिस यूनिवर्स : ताज के दीदार को पहुंचीं शेन्निस पलासियोस, सवा घंटे गुजारे, बोलीं- मैं रोमांचित, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह - Miss Universe Shennis Palacios

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 9, 2024, 10:48 PM IST

ताज के दीदार करने पहुंचीं शेन्निस पलासियोस
ताज के दीदार करने पहुंचीं शेन्निस पलासियोस (फोटो क्रेडिट : पर्यटन पुलिस)

मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ताजमहल का (Shennis Palacios visit Taj Mahal) दीदार करने पहुंचीं. इस दौरान पर्यटकों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही.

आगरा : मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार करने को गुरुवार को मिस यूनिवर्स पहुंचीं. मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस करीब सवा घंटे तक ताजमहल पर रुकीं. इस दौरान ताजमहल के साथ-साथ मिस यूनिवर्स के दीदार करने वालों का तांता लग गया.

शेन्निस पलासियोस ने कराया फोटो शूट
शेन्निस पलासियोस ने कराया फोटो शूट (फोटो क्रेडिट : पर्यटन पुलिस)

बता दें कि, मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस गुरुवार शाम करीब 4:30 बजे ताजमहल पहुंचीं. वीवीआईपी पश्चिमी गेट से मिस यूनिवर्स ताजमहल में दाखिल हुईं. मिस यूनिवर्स फिरोजी रंग का कढ़ाईदार सलवार-सूट और मिस यूनिवर्स का क्राउन पहने ताजमहल में पहुंचीं. जैसे ही मिस यूनिवर्स ने फोरकोर्ट से ताजमहल की एक झलक देखी तो खुशी से उछल पडीं. उनके मुंह से वाह ताज, वंडरफुल, अमेजन, रॉयल गेट से ताजमहल की सुंदरता देखकर मंत्रमुग्ध हो गईं. मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस ने वीडियो प्लेटफार्म पर ताजमहल के साथ सेल्फी ली. मिस यूनिवर्स भी भारतीयता के रंग में रंगी नजर आईं.

मिस यूनिवर्स के साथ सेल्फी लेने वालों की मची होड़
मिस यूनिवर्स के साथ सेल्फी लेने वालों की मची होड़ (फोटो क्रेडिट : पर्यटन पुलिस)

सेल्फी और फोटो लेने की मची होड़ : जैसे ही लोगों ने मिस यूनिवर्स के क्राउन के साथ मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस को देखा तो हैरान रह गए. पर्यटक एक ताजमहल की खूबसूरती देखते तो फिर मिस यूनिवर्स को देखते. पर्यटक मिस यूनिवर्स के साथ सेल्फी और फोटो लेने के लिए घेरने लगे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरा में ले लिया.

नमस्ते के पोज में कराया फोटोशूट : मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस वीडियो प्लेटफार्म से जब सेंट्रल टैंक पर पहुंचीं तो वहां पर भी वीडियोग्राफी और फोटोशूट कराया. मिस यूनिवर्स ने सेंट्रल टैंक पर नमस्ते के पोज में फोटोशूट कराया. जिससे मिस यूनिवर्स से भारतीय पर्यटकों का दिल जीत लिया. इसके साथ ही अन्य पोज में फोटो सेशन कराया. डायना सीट पर भी फोटोग्राफी कराई. इस दौरान मिस यूनिवर्स बेहद खुश नजर आईं.

मुमताज और शाहजहां की प्रेम कहानी जानी : मिस यूनिवर्स ने ताजमहल विजिट के दौरान टूरिस्ट गाइड से ताजमहल के इतिहास, ताजमहल की वास्तुकला, पच्चीकारी, पच्चीकारी में प्रयुक्त बेशकीमती पत्थरों के साथ ही ताजमहल के रखरखाव के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही शाहजहां व मुमताज की प्रेम कहानी की जानकारी ली. यमुना के साथ ही शाहजहां और मुमताज की असली कब्र के बारे में भी जानकारी ली.

हर व्यक्ति एक बार जरूर देखें ताजमहल : मिस यूनिवर्स शेन्निस पलासियोस ताजमहल की खूबसूरती में खोई नजर आईं. उन्होंने कहा कि, जितना इसके बारे में सुना था, उससे भी बेहद खूबसूरत ताजमहल है. मैं तो ये कहूंगी कि, ये दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह है, जिसने मुझे भी बेहद रोमांचित किया है. ताजमहल अद्भुत कलाकारी का नमूना है. मेरा मानना है कि, जिंदगी में एक बार हर व्यक्ति को ताजमहल जरूर देखना चाहिए. मैंने सोच लिया था, जब भी भारत आऊंगी तो ताजमहल जरूर देखूंगी. मिस यूनिवर्स इंडिया के निदेशक निखिल आनंद और मिस यूनिवर्स के वाइस प्रेसिडेंट मारियो बुकारो भी इस दौरान साथ रहे.

ये हैं शेन्निस पलासियोस : 'मिस यूनिवर्स 2023' का खिताब जीतने वाली शेन्निस पलासियोस निकारागुआन की पहली महिला हैं. इससे पहले वे कई खिताब जीत चुकी हैं. शेन्निस ने 2016 में अपनी सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत की. तब उन्होंने मिस टीन निकारागुआ का खिताब जीता था. फिर, मिस वर्ल्ड निकारागुआ 2020 का भी खिताब जीता. सन् 2022 में सैन जुआन, प्यूर्टो रिको में आयोजित मिस वर्ल्ड 2021 प्रतियोगिता में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.

सात साल बाद आईं मिस यूनिवर्स : बता दें कि, सात साल बाद कोई गैर-भारतीय मिस यूनिवर्स खिताब धारक भारत आई हैं. भारत का दाैरा करने वाली चुनिंदा मिस यूनिवर्स में से शेन्निस पलासियोस एक हैं. इस साल मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मैक्सिको में होनी है.

यह भी पढ़ें : निकारागुआ की पलासियोस बनीं मिस यूनिवर्स 2023

यह भी पढ़ें : ताजमहल के पश्चिमी गेट के पास घोड़ा हुआ बेकाबू, पर्यटकों में हड़कंप - TajMahal Breach In Security

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.