ETV Bharat / state

चिराग के कारण सीट शेयरिंग पर पेंच फंसा? बोले श्रवण कुमार- 'समय आते सब ठीक हो जाएगा, मिलकर चुनाव लड़ेंगे'

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 8:02 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 8:16 AM IST

Bihar Politics: बिहार में लोकसभा चुनाव से पहले खुद को मोदी का हनुमान बताने वाले चिराग पासवान को लेकर सस्पेंस बरकरार है. चिराग की सीएम से नाराजगी को लेकर नीतीश की पार्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि चिराग के मामले में कहां पेंच फंसा है.

मंत्री श्रवण कुमार
मंत्री श्रवण कुमार

मंत्री श्रवण कुमार

नवादा: आखिरकार लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के मामले में जदयू ने चुप्पी तोड़ी है. नवादा पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि समय रहते सब कुछ ठीक-ठाक हो जाएगा. चिराग का मामला एनडीए के अंदर का मामला है, इसे जल्द ही सुलझा लिया जाएगा.

'समय रहते सब ठीक होगा': नवादा में पत्रकारों के चिराग पासवान द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विरोध किए जाने के सवाल पर मंत्री श्रवण कुमार आश्वस्त दिखे. उन्होंने कहा कि सभी एक हैं, जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा. बिहार में एनडीए 40 में 40 सीटें जीतने में कामयाब होगा.

कभी खुशी-कभी गम का माहौल- मंत्री: चिराग के नीतीश कुमार से बगावत के सवाल पर मंत्री ने कहा कि राजनीति में कभी खुशी, कभी गम का माहौल होता रहता है. उन्होंने कहा कि सब लोग आज खुश हैं, मिल बैठकर सारी समस्याओं का हल निकालेंगे. सभी साथ मिलकर आने वाले चुनौतियों का सामना करेंगे.

"सभी एक साथ हैं. समय रहते सब कुछ ठीक हो जाएगा. कभी खुशी कभी गम होता रहता है, लेकिन सब मिलकर इसका समाधान निकालेंगे. आने वाले चुनाव में बिहार में सभी 40 की 40 सीटें एनडीए जीतने वाला है."- श्रवण कुमार, मंत्री, बिहार सरकार

चिराग ने किया था नीतीश पर सवाल खड़ा: आपको बता दें कि चिराग पासवान ने रविवार को वैशाली में आयोजित जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए बिहार को लेकर बहुत सारी बातें कही थी. वहीं सीएम नीतीश का बिना नाम लिए बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की नीति पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद चिराग को लेकर कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं. इसी पर नवादा पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी.

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार ऐसे मेटल के बने हैं, कोई हाईजैक नहीं कर सकता', तेजस्वी को श्रवण कुमार का करारा जवाब

Last Updated :Mar 12, 2024, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.