ETV Bharat / state

बोकारो में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया बयान, कहा- झारखंड में जीरो पर आउट होगी भाजपा - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 22, 2024, 2:08 PM IST

Minister Mithilesh Thakur in Bokaro. लोकसभा चुनाव 2024 में हर दल अपने को विपक्ष से बेहतर साबित करने में जुटा है. साथ ही चुनावी समर में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. इस क्रम में बोकारो में झारखंड कैबिनेट मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भाजपा पर निशाना साधा है.

Minister Mithilesh Thakur In Bokaro
बोकारो में बयान देते मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर. (फोटो-ईटीवी भारत)

बोकारो में बयान देते मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बोकारो: झारखंड कैबिनेट मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर बुधवार को बोकारो पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने झारखंड की सभी 14 लोकसभा सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है. साथ ही इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा इस बार झारखंड में जीरो पर आउट होगी.

धनबाद के बीजेपी प्रत्याशी कैसे हैं यह बताने की जरूरत नहींः मंत्री

वहीं एक सवाल के जवाब में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि धनबाद लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी कैसे हैं यह बताने की जरूरत नहीं है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र की जनता सब जानती है. आये दिन बाघमारा क्षेत्र में बमबारी होती है गोली चलती है. रोजाना आपराधिक घटनाएं होती हैं.

धनबाद लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी की छवि साफ-सुथरी

इस दौरान उन्होंने कहा कि वहीं दूसरी ओर धनबाद लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की छवि साफ-सुथरी है. उनके पास राजनीतिक अनुभव भी है और विकास का विजन भी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अनुपमा सिंह को मोम की गुड़िया कहने वाले लोगों को समय आने पर जवाब खुद ही मिल जाएगा. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा अब धनबाद की जनता को तय करना है कि एक दागदार व्यक्ति को चुनना है कि एक साफ-सुथरी छवि वाली उम्मीदवार को.

बीजेपी की कार्रवाई पर कहा-विनाश काले विपरीत बुद्धि

वहीं धनबाद विधायक राज सिन्हा और हजारीबाग के निवर्तमान सांसद जयंत सिन्हा को बीजेपी द्वारा नोटिस भेजे जाने संबंधी सवाल के जवाब में मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि जब नाश मनुष्य का आता है, पहले विवेक मर जाता है. उन्होंने कहा कि विनाश काले विपरीत बुद्धि वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. उन्होंने कहा कि जयंत सिन्हा या राज सिन्हा ने कोई ऐसा अपराध नहीं किया है कि बीजेपी ने उन्हें नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि संभवतः बीजेपी में ही कुछ लोग ऐसे होंगे जो बीजेपी के प्रदर्शन को प्रभावित करन चाहते हैं और विभीषण का काम कर रहे होंगे.

बेरमो विधायक पर विधायक भानु प्रताप शाही के आरोप पर मंत्री ने दिया बयान

वहीं भवनाथपुर के विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा अनुपमा सिंह के पति और बेरमो विधायक जयमंगल सिंह पर वसूली का आरोप लगाए जाने के मामले में मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने कहा कि उन्हें अपना गिरेबान में झांकना चाहिए. कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए कितने दिन किसी के गोद में छिपे रहेंगे. उनकी जगह जहां है, वहा पहुंच जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

राजनाथ सिंह का जेएमएम और कांग्रेस पर प्रहार, कहा- सिर्फ अपने और परिवार के लिए नहीं देश के लिए करें राजनीति - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा- झारखंड में इंडिया गठबंधन करेगी बेहतरीन प्रदर्शन - Lok Sabha Election 2024

इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जिताएं तभी हेमंत सोरेन होंगे जेल से रिहा, कल्पना सोरेन ने बोकारो में लोगों से की अपील - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.