ETV Bharat / state

इस सीजन से यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब, बागवानी मंत्री ने किया ऐलान, जल्द जारी होगी एसओपी

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 2:59 PM IST

Updated : Mar 6, 2024, 7:28 PM IST

Universal Carton
अब यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब

Apple Will Be Sold In Universal Carton: हिमाचल में सेब सीजन से पहले बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा अब सेब वजन के हिसाब से यूनिवर्सल कार्टन में बेचा जाएगा. इसको लेकर जल्द ही एसओपी जारी कर दी जाएगी.

इस सीजन से यूनिवर्सल कार्टन में बिकेगा सेब

शिमला: हिमाचल में अब यूनिवर्सल कार्टन में सेब बिकेगा. सुक्खू सरकार ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिए है. इसको लेकर बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बीते साल वजन के हिसाब से सेब बेचने की व्यवस्था की गई थी और अब यूनिवर्सल कार्टन को नीतिगत तरीके से लागू किया जा रहा है. जिससे बागवानों को फायदा होगा. इसको लेकर एसओपी जल्द जारी की जाएगी. 20 किलो और 12 किलो की पेटी में सेब पैकिंग की व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा अब टेलीस्कोपिक कार्टन पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है.

जगत सिंह नेगी ने कहा बागवानों को सेब उचित मूल्य दिलाने का कांग्रेस ने चुनावों के समय वादा किया था. पिछले साल सेब को वजन के हिसाब से बेचने के नियम को सख्ती से लागू किया. लंबे समय से बागवान पैकिंग के लिए यूनिवर्सल स्टैंडर्ड की मांग कर रहे थे. इसको लेकर सरकार द्वारा गहन मंथन किया गया और विभाग ने आईआईटी रुड़की आईआईटी मंडी से भी इसको लेकर चर्चा की.

इसको लेकर बागवानी सचिन की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन भी किया गया था. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है, जिसमें लोगों से भी सुझाव लिए गए थे. मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में भी यूनिवर्सल कार्टन को लागू करने की बात कही थी. इसको देखते हुए आज यूनिवर्सल कार्टन इस सीजन से सरकार लागू करने जा रही है. इसके अलावा वजन के हिसाब से भी बागवान अपना सब भेज सकते हैं. उन्होंने कहा यूनिवर्सल कार्टन न कितने किलो का होगा. किस तरह का रहेगा इसको लेकर जल्द ही एसओपी जारी की जाएगी. पेटी में 20 से 21 किलो तक की पैकिंग होगी. टेलीस्कोपिक कार्टन में अब से नहीं बिकेंगे और यदि कोई बेचेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 7 मार्च को प्रदेश के 2900 डॉक्टर रहेंगे छुट्टी पर, सरकार को दी सामूहिक त्यागपत्र की चेतावनी

Last Updated :Mar 6, 2024, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.