ETV Bharat / state

उत्तराखंड में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान, तीन पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश की संभावना

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 19, 2024, 8:18 AM IST

Uttarakhand weather
उत्तराखंड मौसम

Uttarakhand weather उत्तराखंड के तीन पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश हो सकती है. दरअसल ये तीनों हिमालयी जिले हैं. इन जिलों के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी भी हो रही है.

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने प्रदेश भर के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके तहत राज्य भर में मौसम पिछले दिनों की तरह ही साफ रहेगा. हालांकि प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश होने की संभावना भी व्यक्त की गई है.

तीन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश: उत्तराखंड में मंगलवार को मौसम के साफ रहने का अनुमान है. राज्य में बारिश या बर्फबारी की कोई भी संभावना नजर नहीं आ रही है. मौसम विभाग ने केवल तीन जिलों में कुछ क्षेत्रों के लिए हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान दिया है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. हालांकि इन जिलों में भी बारिश की मात्रा काफी कम रहेगी और अधिकतर समय मौसम खुला रहेगा.

प्रदेश के बाकी जिलों में किसी तरह की मौसम में बदलाव को लेकर संभावना व्यक्त नहीं की जा रही है. प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने से राज्य वासियों को अच्छी धूप देखने को मिलेगी. इसके चलते मैदानी जनपदों में लोगों को दिन के समय गर्मी का एहसास हो सकता है.

बढ़ता जा रहा है तापमान: हालांकि पहले ही राजधानी देहरादून समेत कुछ जिलों में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. उधमसिंह नगर जिले में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को भी पार कर चुका है. इस तरह मौसम के साफ रहने और चटख धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोत्तरी भी महसूस की जा सकती है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी देहरादून में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदले मौसम चक्र का असर, समय से पहले खिला बुरांस का फूल, 26 जड़ी बूटियों को खतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.