ETV Bharat / state

'मिशन 25' की रणनीति पर बैठक, लोकसभा चुनाव की तैयारियों मे जुटी बीजेपी, मीडिया पैनलिस्टों की हुई बैठक

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 27, 2024, 6:16 PM IST

Updated : Jan 27, 2024, 10:10 PM IST

भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मीडिया और सोशल मीडिया की कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, सीएम भजन लाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मीडिया और सोशल मीडिया प्रभावी बनाने पर फोकस कर दिया है.

मीडिया कार्यशाला से कार्यकर्ताओं को संदेश
मीडिया कार्यशाला से कार्यकर्ताओं को संदेश

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को तेज कर दिया है. इसी कड़ी में बीजेपी ने मीडिया और सोशल मीडिया प्रभावी बनाने पर फोकस शुरू कर दिया. केंद्र सरकार की योजनाओं को मीडिया और सोशल मीडिया के जरिए प्रभावी रूप से आम जनता तक पहुंचाने के लिए बीजेपी ने विशेष योजना बनाई है. इसको लेकर शनिवार को सभी भाजपा के मीडिया सेल से जुड़े पदाधिकारियों की अहम बैठक हुई. इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि हम काम बहुत करतें है, लेकिन जनता तक नहीं पहुंचा पाते, इसलिए प्रभावशाली प्रचार की आवश्यकता है.

डिजिटल मीडिया एक बड़ी ताकत: कार्यशाला को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि वर्तमान समय में प्रिंट मीडिया, डिजिटल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तीनों का ही बड़ा महत्व है, ये अपनी प्रभावी छाप छोडते हैं. डिजिटल मीडिया की ताकत से आज दुनिया में किसी भी स्थान की खबर हमें शीघ्र मिल जाती है. इसके माध्यम से आज हम अपनी बात तुरंत ही देश-दुनिया में पहुंचा सकते है, इसलिए यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि जिस विषय पर हम बात करे हमें उसका पूरा ज्ञान होना चाहिए.

पढ़ें: झालावाड़ में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने किया खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ, मैदान में बैटिंग करते दिखे दुष्यंत

बीजेपी का मिशन 25: जोशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से राजस्थान में सभी 25 सीटों पर कमल खिलाने के लक्ष्य को लेकर हमें काम करना है. जितना बोलने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं के पास है, उतना देश की किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के पास नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी ने जो काम पिछले दस वर्षों में किया वो पिछले साठ सालों में कोई भी सरकार नहीं कर पाई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व देश का विकास और अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने कहा कि दुनिया में देश का वैभव बढ़ा है, गरीब कल्याण, किसान कल्याण, युवाओं के सपनों की उड़ान, नारी सशक्तिकरण और जन कल्याणकारी योजनाओं की दृष्टि से अकल्पनीय काम हुए है.

बीजेपी की मीडिया कार्यशाला
बीजेपी की मीडिया कार्यशाला

प्रभावशाली प्रचार की आवश्यकता: सीपी जोशी ने कहा भाजपा सरकार आमजन के हित में श्रेष्ठ कार्य कर रही है, इस कार्य को जन जन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाए. मीडिया के माध्यम से हमें प्रभावशाली प्रचार की आवश्यकता है. सीपी जोशी ने कहा एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल के दौरान देश में इतना काम हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद मात्र 50 दिनों में ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में जो काम हुए वो कांग्रेस के पांच सालों में भी नहीं हो पाए. साढे चार सौ रूपये में गैस सिलेण्डर दिया जाने लगा, जिन लोगों ने पेपर लीक कर युवाओं का भविष्य खराब किया उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए एसआईटी का गठन, अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया और अपराध व अपराधियों पर तुरंत एक्शन लेने के लिए सीबीआई पर राज्य सरकार की स्वीकृति की बाध्यता समाप्त करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों से भ्रष्टाचार और अपराध करने वालों की नींद उड़ चुकी है.

25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है
25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है

पढ़ें: राजसमंद लोकसभा सीट से राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया के नाम की चर्चा, ये है गणित

राजस्थान अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है : राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल बाद राजस्थान में जनता का राज आया है, और 500 साल बाद अयोध्या में प्रभु श्री राम आए हैं. जो कांग्रेस के लोग इस बात पर फूलते थे कि हमारी पार्टी के मुखिया ऐसे लोग हैं जिनके कपड़े धुलने पेरिस जाते हैं. उन्हे ये बता दूं कि हमने फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों को जयपुर में एक आम चाय वाले की दुकान पर बिठाकर चाय पिलाई है. आज भारत और फ्रांस के बीच रक्षा क्षेत्र में साझेदारी बढ़ रही है. आधुनिक हथियारों के मामले में जहां हमारा एक्सपोर्ट एक हजार करोड़ हुआ करता था वह आज बढ़कर एक लाख करोड़ को पार कर गया है. कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होने कहा कि राम का काज एक तपस्वी ही कर सकता है, और प्रधानमंत्री मोदी ने 11 दिन का उपवास रखकर प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न कराई. इधर राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई और उधर इंडी गठबंधन की प्रतिष्ठा जाने लगी और अब प्राण सकंट में हैं . त्रिवेदी ने कहा कि आज पीएम मोदी इस काल को अमृतकाल इसलिए कहते हैं कि उनके नेतृत्व वाली सरकार ने देश में मानसिक गुलामी से आजादी दिलाई है. आज भारत ग्रोथ रेट में आगे बढ़ रहा है तो वहीं विश्व में भारत और पीएम मोदी की लोकप्रियता बढ़ रही है. तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनने जा रही है और राजस्थान की जनता लगातार तीसरी बार भाजपा को 25 सीटें जिताने का मन बना चुकी है. तीन बार 25 सीटें जीतने पर तीनों का योग हुआ 75 तो हम यह मान सकते हैं कि राजस्थान अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है.

मीडिया संवाद और संदेश का सबसे बेहतर माध्यम
मीडिया संवाद और संदेश का सबसे बेहतर माध्यम

पढ़ें: राजेंद्र राठौड़ का बड़ा बयान, कहा- कांग्रेस के 12 नेता भाजपा में आने को बेकरार

25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सबसे पहले विधानसभा चुनावों में भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत के लिए सभी का स्वागत और अभिनंदन किया, उन्होने कहा कि कार्यकर्ता को जो दायित्व पार्टी की ओर से दिया जाता है उसे पूरी लगन और मेहनत के साथ पूरा करें. मीडिया में खुद को साबित करने के लिए तात्कालिक विषयों की जानकारी महत्वपूर्ण है. वहीं, कार्यकर्ता अपना स्वंय का मूल्यांकन स्वंय करें और जिम्मेदारी का निर्वहन एकाग्र होकर करें. कोई भी कार्यकर्ता जब समर्पित भाव से सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम करता है तो उसे स्वतः ही भीतर से ऊर्जा मिलती है. सोशल मीडिया के लाभ-हानि के बारे में बताते हुए उन्होने कहा कि सोशल मीडिया चलाते समय तीन बातों का ध्यान रखें. पहला आपको खुद ही सही गलत का आकलन करना होगा, दूसरा लाभ हानि का निर्धारण करना होगा और तीसरी बात आवेश या उकसावे में आकर कोई पोस्ट या कमेंट ना करें. हमें संगठित होकर काम करना है और प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करनी है..

राजस्थान अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है
राजस्थान अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है

मीडिया संवाद और संदेश का सबसे बेहतर माध्यम : राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मीडिया संवाद और संदेश का सबसे बेहतर माध्यम है. सोशल मीडिया में अलग-अलग उम्र समूह के लोगों के अलग-अलग टेस्ट हैं. इलेक्ट्रोनिक, डिजीटल और प्रिंट सभी तरह के मीडिया का आधार सूचनाओं का प्रसार करना है. हमारे सभी प्रवक्ता पैनलिस्टों को विषय पर पकड़ मजबूत रखनी होगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमने महिला सशक्तिकरण, स्पेस, तकनीक, गरीब कल्याण, सेना की ताकत बढ़ाने सहित धर्म और संस्कृति को स्थापित करने का काम किया है. हमारे सभी मीडिया कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर टॉप लीडरशिप के वक्तव्य और सरकार की योजनाओं का प्रसार किस तरह करना है यह भी ध्यान रखना होगा .

Last Updated :Jan 27, 2024, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.