ETV Bharat / state

'मोदी की गारंटी' के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा है'- भाकपा माले नेता

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2024, 10:50 AM IST

Kisan Sammelan In Masaurhi: मसौढ़ी में भाकपा माले की ओर से इन दोनों गांव-गांव में लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ कार्यक्रम के तहत पदयात्रा और सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. वाम दल के स्थानीय नेता भी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुट गए हैं.

Kisan Sammelan In Masaurhi
Kisan Sammelan In Masaurhi

मसौढ़ीः बिहार के मसौढ़ी में धनरूआ के छाति पंचायत में संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ के तहत सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में गांव-गांव के मजदूर और किसान वर्ग के लोग शामिल हुए, सम्मेलन के जरिए बीजेपी पर तीखा प्रहार करते हुए नेताओं ने कहा कि बीजेपी धर्म की आड़ में लोगों को उनकी बुनियादी समस्याओं से दूर कर रही है.

"पूरे देश भर में गरीबी, भुखमरी, बेरोजगारी चरम सीमा पर है, लेकिन इन मुद्दों पर बात नहीं करके सिर्फ मंदिर मस्जिद धर्म की बात हो रही है. सबसे पहले गरीबों को भूखों को निवाले की जरूरत है. बेरोजगारों को उन्हें रोजगार चाहिए. मोदी की गारंटी इसके नाम पर भी गरीबों को ठगा जा रहा है"-वीरेंद्र प्रसाद, भाकपा माले कार्यकर्ता धनरूआ

'गारंटी के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा': भाकपा माले के कार्यकर्ता वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई से निजात दिलाये, रोजगार दिलाए, लेकिन इन सभी बातों को छोड़कर मोदी का एक नया शीगुफा चल रहा है मोदी की गारंटी इसके नाम पर भी गरीबों को ठगा जा रहा है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव में अगर लोकतंत्र बचाना है, तो इससे पहले संविधान को बचाना होगा. बीजेपी संविधान के नियमों को उल्लंघन कर रही है.

लोगों को किया जा रहा जागरूकः दरअसल धनरूआ प्रखंड के छाती पंचायत और पभेडा पंचायत समेत तमाम पंचायत में इन दोनों संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ सम्मेलन के जरिए लोगों को आने वाले चुनाव से पहले जागरूक किया जा रहा है. ताकि लोग इस बार बीजेपी के झांसे में नहीं आए बल्कि अपनी बुनियादी समस्याओं के लिए आगे आएं और अपनी आवाज बने.

ये भी पढ़ेंः बिहार BJP का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन? कई नेता दौड़ में शामिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.