ETV Bharat / state

मौलाना की गुमशुदगी दर्ज कराने थाने पहुंची दो बीवियां, पुलिस ने खोजा तो तीसरी के पास मिले - Lucknow Police - LUCKNOW POLICE

राजधानी लखनऊ में एक मौलाना के लापता होने और 3 महीने बाद मिलने की बड़ी रोचक कहानी निकल कर सामने आई है. लखनऊ पुलिस तीन महीने से मौलाना को ट्रेस कर रही थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : April 11, 2024 at 9:17 PM IST

2 Min Read

लखनऊ: राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आया है. तीन महीने से लापता एक मौलाना चर्चा का विषय बना हुआ था. हालांकि लखनऊ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौलाना को ढूंढ निकाला है. लेकिन इसके बाद जो जानकारी सामने आई, वह कौतहूल का विषय बन गया है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है यह मौलाना और क्यों चर्चा में आ गए हैं.

दरअसल, सआदतगंज थाने अंतर्गत रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक 16 फरवरी को अपने घर से लापता हो गए. मौलाना के लापता होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्दट र्ज कराई. थोड़ी देर बाद थाने में एक और महिला पहुंची और उसने बताया कि उनके पति मौलाना मंजर अली लापता हैं. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि लापता होने वाला व्यक्ति एक ही है और वो दोनो उनकी पत्नियां है. इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक मौलाना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.

इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह ने बताया कि मौलाना के मोबाइल नम्बर बंद थे. लिहाजा सर्विलांस टीम को मदद से मौलाना के जानकारों के सभी नम्बर ट्रेस किए गए. इसी बीच 4 अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से जानकारी मिली कि मौलाना गोंडा में है. इसके बाद पुलिस टीम ने गोंडा से मौलाना को बरामद किया. पूछताछ में पता चला कि लखनऊ में पहले से ही दो बीवियों से परेशान होकर मौलाना मंजर अली गोंडा में तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल मौलाना को उनकी दोनो पत्नियों के हवाले कर दिया गया है.

लखनऊ: राजधानी में एक अनोखा मामला सामने आया है. तीन महीने से लापता एक मौलाना चर्चा का विषय बना हुआ था. हालांकि लखनऊ पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौलाना को ढूंढ निकाला है. लेकिन इसके बाद जो जानकारी सामने आई, वह कौतहूल का विषय बन गया है. आइए जानते हैं कि आखिर कौन है यह मौलाना और क्यों चर्चा में आ गए हैं.

दरअसल, सआदतगंज थाने अंतर्गत रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक 16 फरवरी को अपने घर से लापता हो गए. मौलाना के लापता होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और गुमशुदगी की रिपोर्दट र्ज कराई. थोड़ी देर बाद थाने में एक और महिला पहुंची और उसने बताया कि उनके पति मौलाना मंजर अली लापता हैं. पुलिस को समझते देर नहीं लगी कि लापता होने वाला व्यक्ति एक ही है और वो दोनो उनकी पत्नियां है. इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक मौलाना की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी.

इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह ने बताया कि मौलाना के मोबाइल नम्बर बंद थे. लिहाजा सर्विलांस टीम को मदद से मौलाना के जानकारों के सभी नम्बर ट्रेस किए गए. इसी बीच 4 अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से जानकारी मिली कि मौलाना गोंडा में है. इसके बाद पुलिस टीम ने गोंडा से मौलाना को बरामद किया. पूछताछ में पता चला कि लखनऊ में पहले से ही दो बीवियों से परेशान होकर मौलाना मंजर अली गोंडा में तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. इंस्पेक्टर ने बताया कि फिलहाल मौलाना को उनकी दोनो पत्नियों के हवाले कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.