ETV Bharat / state

सारण में कड़ी सुरक्षा के बीच होगी मैट्रिक की परीक्षा, सारी तैयारी पूरी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 5:42 PM IST

सारण में कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. सभी केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

छपरा: बिहार के छपरा में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. इस लिए सारण जिला प्रशासन के द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के उद्देश्य से कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. इसके साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सभी परीक्षा केंद्रों, दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे भी लगा दिए गए हैं. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगा दी गई है.

9.30 तक परीक्षा केंद्रों में होगा प्रवेश : परीक्षा शुरू होने से पहले 9:30 बजे तक हर हाल में परीक्षा केंद्र में प्रवेश करना है. इसके बाद किसी भी कीमत पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा. गुरुवार 15 तारीख से यह परीक्षा शुरू हो रही है, जो 23 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा का आयोजन दोनों पालियों में किया गया है. परीक्षार्थियों को जूता मौजा पहनकर परीक्षा केंद्र में जाने की इजाजत है, लेकिन किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लेकर जाने पर पूरी तरह से रोक है.

किरण कुमारी, प्राचार्या, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा
किरण कुमारी, प्राचार्या, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छपरा

चार आदर्श केंद्र बनाए गए : इस बार इंटर की परीक्षा में देर से आने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं करने दिया गया था. इस कारण कई परीक्षा केंद्रों पर हंगामा भी हुआ था. इसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. मैट्रिक परीक्षा 2024 के लिए सारण जिले में 67 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें चार मॉडल परीक्षा केंद्र भी बनाए गए हैं. इनको आकर्षक ढंग से सजाया गया है और परीक्षार्थियों को मुंह मीठा करा कर परीक्षा केंद्र में अंदर भेजा जाएगा. मैट्रिक परीक्षा 2024 में 80955 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. जिसमें से 39461 छात्र हैं. 41494 छात्राएं हैं.

ये भी पढ़ें :-

मैट्रिक और इंटर के मूल प्रमाण-पत्र को लेकर छात्रों का हंगामा, बोले-'क्लर्क बुलाकर लौटा देता है'

मोकामा-पटना मेमू ट्रेन का सभी स्टेशन पर होगा ठहराव, मैट्रिक और इंडर की परीक्षा को लेकर लिया निर्णय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.