ETV Bharat / state

प्राॅपर्टी डीलर का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो किडैनपर गिरफ्तार, परिजनों से वसूल चुके थे 2 लाख

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 17, 2024, 6:53 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मथुरा पुलिस ने प्राॅपर्टी डीलर का अपहरण कर फिरौती मांगने वाले दो आरोपियों (Mathura Police Arrested two Kidnappers) को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है.

मथुरा पुलिस ने प्राॅपर्टी डीलर के दो अपहरणकर्ताओं को किया गिरफ्तार.

मथुरा : कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फिरौती के लिए अपहरण हुए प्रॉपर्टीडीलर को सदर बाजार पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना में प्रयोग की गई गाड़ी भी बरामद कर ली है. अपहरणकर्ताओं ने प्राॅपर्टी डीलर के परिजनों से दो लाख रुपये की वसूल लिए थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जुनैद और काला के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार काला नाम के अपहरणकर्ता से कृष्ण कुमार सिंघल पहले से परिचित थे और पैसे को लेकर इनके बीच विवाद है.

जानकारी के मुतिबक, सुदामापुरी कॉलोनी के रहने वाले कृष्ण कुमार सिंघल जमीन की खरीद फरोख्त करते हैं. कृष्ण कुमार 14 फरवरी को अपने मित्र बबलू कौशिक के साथ घर से निकल कर बस स्टैंड के पास पहुंचे थे. इसी दौरान कार सवारों ने उनका अपहरण कर लिया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने शनिवार को बताया कि कृष्ण कुमार सिंघल के परिजनों ने सूचना दी थी कि 14 तारीख की शाम को लगभग 6 बजे अज्ञात कार सवार बदमाशों ने उनका अपहरण कर लिया है. अपहरणकर्ताओं ने साढे़ तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी है.

सूचना पर तुरंत केस दर्ज करएसपी सिटी के नेतृत्व में थाना कोतवाली एवं थाना सदर बाजार पुलिस की टीम सर्विलांस स्वाट सभी टीमों ने मिलकर काम शुरू किया. 24 घंटे के अंदर कृष्ण कुमार सिंघल को बरामद कर लिया गया. इसके साथ ही नूह के रहने वाले अपहरणकर्ता जुनैद और काला को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद कर लिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों ने अपहरणकर्ताओं की डिमांड पर दो लाख रुपये उनके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए थे. फिलहाल उस अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है. कृष्ण कुमार सिंघल काला पहले से परिचित थे और पैसे को लेकर इनके बीच विवाद है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : मथुरा में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी अपहरणकर्ता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : मासूम का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो हत्या कर नदी में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.