ETV Bharat / state

हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर ट्रैफ़िक ब्लॉक के चलते रद्द रहेंगी कई ट्रेनें, देख लें किस दिन कौन सी ट्रेन है रद्द

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 13, 2024, 6:55 PM IST

Trains cancelled due to progress work : उत्तर रेलवे रेल मंडल ने हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर बीसीएम द्वारा प्लेटफ़ॉर्म लाइन की डीप स्क्रीनिंग काम को लेकर रेल रूट को ब्लॉक करने की घोषणा की है. जानिए कौन सी ट्रेन किस दिन रहेगी कैंसिल.

हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

नई दिल्लीः उत्तर रेलवे रेल मंडल ने हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर बीसीएम द्वारा प्लेटफ़ॉर्म लाइन की गहरी स्क्रीनिंग कार्य के लिए हर रोज साढ़े चार घंटे के ट्रैफ़िक ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें अस्थायी रूप से रद्द रहने की सूचना दी है. रेलवे के काम को लेकर दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से पलवल सेक्शन रेल रूट को ब्लॉक किया जाएगा. इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विभिन्न तारीखों में ट्रनों का संचालन निरस्त रहेगा.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि दिल्ली डिवीजन के हजरत निजामुद्दीन और पलवल सेक्शन के बीच रेल ट्रैक के काम को लेकर ट्रैफिक ब्लाक रहेगा. दिन में सिर्फ साढ़े चार-चार घंटे ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा. इस दौरान रूट पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन नहीं हो सकेगा.

उत्तर रेलवे की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक ट्रेन नंबर 04920 नई दिल्ली से पलवल, ट्रेन नंबर 04911
पलवल से गाजियाबाद के बीच चलने वाली ट्रेन फरवरी और मार्च के महीने में कुछ दिनों के लिए रद्द की जाएगी. वहीं नई दिल्ली से पलवल के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 04440 और पलवल से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ट्रेन 04921 भी फरवरी और मार्च के महीने में कुछ दिन निरस्त रहेगी. ट्रेन का संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इन ट्रेनों में बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग सफर करते हैं.

इन 4 ट्रेनों का किस किस दिन संचालन रद्द रहेगा उसकी जानकारी इस प्रकार है .

हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें
हज़रत निज़ामुद्दीन-पलवल रेल रूट पर रद्द रहेंगी कई ट्रेनें

ये भी पढ़ें : शाहीन बाग में मेट्रो लाइन के ऊपर से गुजरेगा दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे, दिखेगा इंजीनियरिंग का कमाल

ये भी पढ़ें : ऑनलाइन टिकट बुकिंग वाले कुछ यात्री परेशान, टिकट पर लिखे शब्द कर रहे कन्फ्यूज,रेलवे बोर्ड पहुंची शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.