ETV Bharat / state

बीच शहर जमीन को लेकर मारपीट और पथराव, दोनों पक्ष के लोग घायल, एक दूसरे पर आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 6:58 AM IST

Updated : Mar 19, 2024, 10:54 AM IST

Land dispute in Giridih. गिरिडीह में शहर की कीमती जमीन को लेकर दो पक्ष भिड़ गए. मारपीट व पथराव की घटना घटी. दोनों पक्ष के लोग घायल हुए तो थाना में शिकायत की गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

land dispute in Giridih
land dispute in Giridih

गिरिडीह में जमीन विवाद में मारपीट

गिरिडीहः शहर में जमीन की कीमत बढ़ी तो विवाद भी बढ़ गया है. इस बार जमीन के एक टुकड़े को लेकर मारपीट और पथराव की घटना घटी है. यह घटना शहर के बस स्टैंड रोड में घटी है. इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हैं. दोनों एक दूसरे पर कई तरह का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार बस स्टैंड रोड में जमीन के एक टुकड़े पर काम चल रहा है. एक पक्ष काम करवा रहा है तो दूसरा पक्ष विरोध कर रहा है. इसी बीच सोमवार को यहां मारपीट व पथराव की घटना घट गई. घटना की सूचना पर नगर थाना पुलिस पहुंची. हालांकि पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्ष के बीच तू - तू मैं - मैं चलता रहा. बाद में दोनों पक्ष के घायल ने अपना इलाज करवाया तो थाना में एक दूसरे के खिलाफ आवेदन भी दिया.

एक पक्ष के अशोक भदानी और मनीष भदानी का कहना है कि उनकी जमीन है, जिसका केवाला काफी वर्ष पहले कराया गया है. सोमवार को कुछ लोग नाजायज तरीके से उसकी जमीन के अंदर दाखिल हो गए और ग्रिल तोड़ने लगे. विरोध करने मारपीट की फिर पथराव किया. अशोक ने नवीन चौरसिया और विकास चौरसिया पर भी कई आरोप लगाए हैं.

वहीं इस घटना में घायल हुए झरियागादी निवासी प्रेम प्रकाश पासवान ने थाने में आवेदन देकर कहा है कि वह इस जमीन की देखभाल के लिए बतौर गार्ड काम करता है. सोमवार को कुछ जमीन पर स्थित पुरानी दीवार को तोड़कर नई दीवार बना रहे थे जिसका विरोध किया तो अशोक व मनीष ने मारपीट की. कहा कि इस दौरान जाति सूचक शब्द प्रयोग कर उसे अपमानित भी किया गया. वहीं मारपीट व पथराव के आरोप को नवीन चौरसिया और विकास चौरसिया ने गलत बताया. कहा कि जमीन की देखभाल करने के लिए रखे गए गार्ड पर अशोक व मनीष ने हमला बोला तथा जान मारने की कोशिश की.

ये भी पढ़ेंः

बोकारो में जमीन विवाद में मारपीट, दो लोग गंभीर रूप से जख्मी

जमीन विवाद में हुई जमकर मारपीट, पुलिस के सामने युवक की पिटाई, 7 लोग घायल

धनबाद में जमीन विवाद में मारपीट के बाद महिला की मौत, परिजनों ने शव के साथ थाना पहुंच किया प्रदर्शन

Last Updated :Mar 19, 2024, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.