कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में अकसर पर्यटक ट्रैकिंग करते हुए रास्ते से भटक जाते हैं और लापता हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली से सामने आया है. मनाली की पहाड़ी पर ट्रैकिंग पर निकले फ्रांस के दो सैलानी रास्ता भटक गए. जिसके बाद बीती रात के समय ही मनाली पुलिस की टीम ने दोनों विदेशी सैलानियों को रेस्क्यू कर लिया है. पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उनके गेस्ट हाउस भिजवा दिया है. दोनों विदेशी सैलानी बिल्कुल सुरक्षित हैं.
अंधेरा होने के कारण रास्ते से भटके
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि कि फ्रांस के रहने वाले एक युवक और युवती मनाली के रानी सूई लेक की और घूमने के लिए निकले थे, लेकिन जब वो वापस आने लगे तो अंधेरा हो गया. जिसके चलते वो दोनों ही रास्ता भटक गए. ऐसे में विदेशी सैलानियों ने अपने दोस्त को फोन किया और उसे बताया कि वो दोनों रास्ते भूल गए हैं और जंगल में भटक गए हैं. जिसके बाद उनके दोस्त ने ये सूचना पुलिस को दी और मनाली पुलिस की टीम भी सूचना मिलते ही मौके के लिए रवाना हो गई. पुलिस की टीम ने दोनों सैलानियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
सैलानियों के दस्तावेजों भी जांचे गए
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "दोनों विदेशियों की पहचान बेसिल मेरिन और युवती लियो मेरिन निवासी पेरिस, फ्रांस के रूप में हुई है. पुलिस के द्वारा उनके दस्तावेजों की भी जांच की गई जो बिल्कुल सही पाए गए हैं. ऐसे में दोनों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया और उन्हें उनके गेस्ट हाउस में सुरक्षित भिजवा दिया गया है."