ETV Bharat / state

जोधपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डाक पार्सल ट्रक से पांच करोड़ का डोडा पोस्त और अफीम का दूध बरामद

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 1, 2024, 6:42 PM IST

जोधपुर में पुलिस ने एक डाक पार्सल कंटेनर से भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है. इसके साथ पुलिस ने कंटेनर से करीब 8 किलो अफीम का दूध भी बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

जोधपुर. क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर रोज नए तरीके काम में ले रहे हैं. जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को डाक पार्सल के लिए काम में लिए जाने वाले एक ट्रक से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने डाक पार्सल कंटेनर से 23 क्विंटल डोडा पोस्त और 8 किलो अफीम का दूध बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, उससे नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है.

डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार यादव के अनुसार विवेक विहार थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि डाक पार्सल के ट्रक में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि तस्कर यह ट्रक पाली से बोगदा होते हुए सालावास की तरफ जाएगा. इस पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी लगाकर ट्रक को रोका.

इसे भी पढ़ें-DST और बेंगू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

संतरे के नीचे शराब, सीमेंट मिक्सर में डोडा : जोधपुर क्षेत्र में अफीम की तस्करी के साथ-साथ शराब की तस्करी के भी मामले सामने आ रहे हैं. इसमें तस्कर हर दिन नए-नए तरीके इजाद कर नशे की खेप लेकर जा रहे हैं. हाल ही में ग्रामीण पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की शराब पकड़ी थी. यह शराब संतरों के एक ट्रक में छुपा कर ले जाई जा रही थी. इसी तरह बासनी थाना पुलिस ने एक सीमेंट मिक्सर में छुपाए गए डोडा को बरामद किया था.

जोधपुर. क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्कर रोज नए तरीके काम में ले रहे हैं. जोधपुर पुलिस ने शुक्रवार को डाक पार्सल के लिए काम में लिए जाने वाले एक ट्रक से बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने डाक पार्सल कंटेनर से 23 क्विंटल डोडा पोस्त और 8 किलो अफीम का दूध बरामद किया है. इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार किया है, उससे नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है.

डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार यादव के अनुसार विवेक विहार थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि डाक पार्सल के ट्रक में अवैध डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही है, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि तस्कर यह ट्रक पाली से बोगदा होते हुए सालावास की तरफ जाएगा. इस पर पुलिस की टीम ने नाकाबंदी लगाकर ट्रक को रोका.

इसे भी पढ़ें-DST और बेंगू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का डोडा चूरा पकड़ा

संतरे के नीचे शराब, सीमेंट मिक्सर में डोडा : जोधपुर क्षेत्र में अफीम की तस्करी के साथ-साथ शराब की तस्करी के भी मामले सामने आ रहे हैं. इसमें तस्कर हर दिन नए-नए तरीके इजाद कर नशे की खेप लेकर जा रहे हैं. हाल ही में ग्रामीण पुलिस ने करीब एक करोड़ रुपए की शराब पकड़ी थी. यह शराब संतरों के एक ट्रक में छुपा कर ले जाई जा रही थी. इसी तरह बासनी थाना पुलिस ने एक सीमेंट मिक्सर में छुपाए गए डोडा को बरामद किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.