ETV Bharat / state

आज दौसा के 19 लाख मतदाता भाग्य विधाता, कृषि मंत्री की पत्नी गोलमा और विधायक राजेंद्र मीणा ने डाला वोट - Rajasthan Loksabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 11:10 AM IST

Golma devi cast her vote
गोलमा देवी ने डाला वोट

Rajasthan Loksabha Election 2024, दौसा में महुवा विधायक राजेंद्र मीणा और पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने अपने बूथ पर जाकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा की जीत का दावा किया. बता दें कि दौसा लोकसभा सीट पर कुल 5 प्रत्याशी ताल ठोक रहे हैं.

दौसा. जिले में लोकसभा चुनाव के तहत मतदान की प्रक्रिया जारी है. इस बीच महुवा विधायक राजेंद्र मीणा ने अपने गृह क्षेत्र खोर्रा मुल्ला में स्थित 194 नंबर मतदान केंद्र पर मतदान किया. वहीं, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की पत्नी और पूर्व मंत्री गोलमा देवी ने भी सुबह 9 बजे परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से भाजपा को वोट देकर किरोड़ीलाल मीणा के हाथ मजबूत करने की अपील की. इसी मतदान केंद्र पर कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी मतदान करेंगे.

जानें कैसा है यहां का चुनावी रण : दौसा लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की बात करें तो यहां 5 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं. हालांकि बसपा सहित 2 निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं, लेकिन यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है. पिछले 2 लोकसभा चुनाव की बात करें तो दौसा में 10 साल से भाजपा का कब्जा रहा है. यहां से 2014 में भाजपा ने हरीश मीणा को टिकट दिया था. इस दौरान उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी रहे डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा को शिकस्त दी थी. वहीं, 2019 में भाजपा ने जसकौर मीणा को चुनावी मैदान में उतारा. उस समय उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी सविता मीणा को चुनाव हराकर जीत पक्की की थी. लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा अपनी जीत पक्की मानकर हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है.

इसे भी पढ़ें- किरोड़ी की चेतावानी, बोले- सरकारी नौकर मोदी के खिलाफ माहौल बना रहे हैं, सबकी लिस्ट तैयार हो रही है, हिसाब लेंगे - Lok Sabha Election 2024

19 लाख मतदाता होंगे भाग्य विधाता : लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 3 हजार 520 है. ऐसे में 10 लाख 7 हजार 203 पुरुष मतदाता हैं, वहीं 8 लाख 96 हजार 313 महिला वोटर्स हैं. साथ ही, 4 थर्ड जेंडर भी वोटर लिस्ट में शामिल हैं. ऐसे में लोकसभा क्षेत्र में कुल 19 लाख से अधिक मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.