ETV Bharat / state

महतारी वंदन योजना के फॉर्म का केवाईसी करने के लिए खुले रहे रविवार को बैंक

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 3, 2024, 9:49 PM IST

Banks open for KYC on Sunday
महतारी वंदन योजना

Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना के फॉर्म का केवाईसी जल्द पूरा हो इसके लिए रविवार को भी जीपीएम में 21 बैंक खुले रहे. बैंकों में हितग्राहियों के खातों को ऑनलाइन लिंक किया गया. Banks open for KYC on Sunday

गौरेला पेंड्रा मरवाही: महतारी वंदन योजना का लाभ सभी हितग्राहियों को मिल पाए इसके लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर महिलाओं के आवेदन लिए हैं. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए महिलाएं बड़ी संख्या में बीते कई दिनों से बैंकों के बाहर रात से ही लाइन लगाकर खड़ी हो रहीं थीं. शासन ने उनकी समस्या को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया कि संडे को भी सभी बैंक खुलें. खुद कलेक्टर ने गुजारिश की थी कि रविवार को बैंक खुला रखा जाए जिससे की हितग्राहियों के फार्म का केवाईसी हो पाए.

महतारी वंदन योजना के लिए खुला रहा संडे को भी बैंक: रविवार को बैंक खुले रहने से हजारों महिलाओं ने आसानी से महतारी वंदन योजना का केवाईसी कराया. जिले में संडे के दिनो 21 बैंक खुले रहे. सुबह से ही बैंकों में हितग्राही महिलाओं की लंबी लंबी कतारें लगी रही हैं. बैंकों में सिर्फ जनधन खाते और बचत खातों में महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का केवाईसी किया गया. केवाईसी कराने वाली महिलाओं ने रविवार के दिन बैंक खोले जाने पर खुशी जाहिर की.

मार्च महीने से शुरु हो रही है योजना: महतारी वंदन योजना इसी महीने से धरातल पर आ जाएगा. खुद सीएम विष्णु देव साय ने शनिवार को जशपुर में कहा कि हमारी कोशिश है कि योजना का लाभ इसी महीने से शुरु हो जाए. सीएम ने ये भी कहा था कि वो केंद्र से बात कर रहे हैं उनकी कोशिश है कि जल्द से जल्द महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किश्त आ जाए.

कोरिया में खुले रहे संडे को बैंक: कोरिया में केवाईसी करने के लिए रविवार के दिन जिले के सभी बैंक खुले रहे. बैंकों में महतारी वंदन योजना के तहत सिर्फ केवाईसी का काम किया गया. कई हितग्राहियों के खाते आधार नंबर से जुड़े नहीं थे. कई हितग्राहियों के खाते ऐसे भी थे जी डीबीटी इनेबल्ड थे. बैंकों ने दिनभर खातों को न सिर्फ अपडेट किया बल्कि केवाईसी के काम को पूरा भी किया. महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों की अंतिम सूची 1 मार्च को ही जारी कर दी गई है.

महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए खुले रहेंगे रविवार को सभी बैंक
केवाईसी के लिए ठंड में कंपकपाने को मजबूर महिलाएं, पेंड्रा में बैंक के बाहर कर रहीं रतजगा
भिलाई में भीड़ देखकर एसबीआई अफसरों ने बैंक में जड़ा ताला, महतारी वंदन योजना के लिए केवाईसी कराने पहुंची थी महिलाएं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.