ETV Bharat / state

'विधानसभा स्पीकर को दे देना चाहिये इस्तीफा, गलत परंपरा की कर रहे शुरुआत'- महेश्वर हजारी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 9, 2024, 3:05 PM IST

Updated : Feb 9, 2024, 6:43 PM IST

Nitish Kumar Floor Test: वर्तमान में बिहार में एनडीए की सरकार है और राजद कोटे के नेता अवध बिहारी चौधरी विधानसभा अध्यक्ष हैं. उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है. इस पर बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने हमला किया है.

'विधानसभा स्पीकर को दे देना चाहिये इस्तीफा, गलत परंपरा की कर रहे शुरुआत'- महेश्वर हजारी
'विधानसभा स्पीकर को दे देना चाहिये इस्तीफा, गलत परंपरा की कर रहे शुरुआत'- महेश्वर हजारी

महेश्वर हजारी से खास बातचीत.

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 12 फरवरी से शुरू हो रहा है. 12 फरवरी को नीतीश सरकार विश्वास मत प्राप्त करेगी और इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष पर भी फैसला होगा. क्योंकि उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है.

'विधानसभा स्पीकर को दे देना चाहिये इस्तीफा': बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को जब सरकार बदल गई है तो इस्तीफा दे देना चाहिए, परंपरा को तोड़ रहे हैं. विधानसभा बजट सत्र को लेकर डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी का कहना है कि सबसे पहले राज्यपाल दोनों सदनों को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे.

"उसके बाद सभी फिर विधानसभा में आएंगे और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मूव होगा. 38 विधायक खड़े होकर उसका समर्थन करेंगे. समर्थन मिलने के बाद उस पर बहस होगी और जो भी फलाफल होगा उसके बाद सरकार विश्वास मत प्राप्त करेगी. 12 फरवरी को ही आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट सदन में रखा जाएगा."- महेश्वर हजारी,डिप्टी स्पीकर,बिहार विधानसभा

'डिप्टी स्पीकर ही मतदान कराएंगे'- उपाध्यक्ष: विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर कौन होंगे, इस पर महेश्वर हजारी ने कहा जब विधानसभा अध्यक्ष और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दोनों पर अविश्वास प्रस्ताव रहता है तो दोनों में से कोई भी कुर्सी पर नहीं बैठ सकते हैं. अभी विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ और विश्वास प्रस्ताव है इसलिए विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर डिप्टी स्पीकर यानी मैं बैठूंगा, डिप्टी स्पीकर ही मतदान कराएंगे.

गलत परंपरा की शुरुआत: डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी ने कहा कि देश जब से आजाद हुआ है यही परंपरा रही है की सरकार बदलते ही स्पीकर भी इस्तीफा दे देते हैं. पिछली बार कुछ गड़बड़ी हो गई, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष पद की गरिमा है और हम लोगों को उम्मीद थी कि कर्पूरी ठाकुर के समय के विधानसभा अध्यक्ष हैं तो इस्तीफा दे देंगे लेकिन गलत परंपरा की शुरुआत हो रही है.

पढ़ें- फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस के बाद अब भाजपा भी सतर्क! 10 और 11 फरवरी को बोधगया में रहेंगे सभी विधायक

Last Updated :Feb 9, 2024, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.