ETV Bharat / state

16 फरवरी को कैमूर आएंगे राहुल गांधी, 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर महागठबंधन ने की बैठक

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 14, 2024, 8:40 AM IST

Bharat Jodo Nyay Yatra: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 16 फरवरी को दोबारा से बिहार आएंगे. जिन रूट से वह गुजरेंगे, वहां कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी है. कैमूर में भी नेताओं ने अहम बैठक की और यात्रा को सफल बनाने पर चर्चा की.

राहुल गांधी का कैमूर दौरा
राहुल गांधी का कैमूर दौरा

कैमूर (भभुआ): कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' को लेकर दुर्गावती स्थित प्रखंड कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अहम बैठक की, जिसकी अध्यक्षता आरजेडी के वरिष्ठ नेता बब्बन लाल श्रीवास्तव ने किया. वहीं संचालन आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान ने किया. इस बैठक में 16 तारीख को दुर्गावती में पहुंच रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई.

राहुल गांधी का कैमूर दौरा
राहुल गांधी का कैमूर दौरा

भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक: बैठक में दुर्गावती की सीमा डीड़खीली के पास न्याय यात्रा को रिसीव करने और कार्यक्रम स्थल पर तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम स्थल पर काफी संख्या में कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करने की रणनीति बनाई गई. इस संबंध में आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष तौहीद खान ने बताया कि 16 तारीख को हजारों की संख्या में दो पहिया और चार पहिया वाहन से राहुल गांधी की न्याय यात्रा को बक्सर संसदीय क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड की सीमा डीड़खीली में राष्ट्रीय राजमार्ग पर रिसीव किया जाएगा.

"यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा राहुल गांधी का फूलमाला से स्वागत किया जाएगा. इसके बाद इंटर कॉलेज धनेछा के मैदान में एक कार्यक्रम रखा जाएगा. जहां पर कम से कम 20 से 25 हजार लोगों की व्यवस्था की गई है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं."- तौहीद खान, प्रखंड अध्यक्ष, आरजेडी

राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने की अपील: आरजेडी नेताओं ने आम लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में लोग इंटर कॉलेज धनेछा के मैदान में 16 फरवरी को पहुंचकर राहुल गांधी के विचारों को सुनें, ताकि देश में एक सही सरकार का निर्माण हो सके.

ये भी पढ़ें:

'मुझसे मेरा नाम पूछा और LOVE YOU बोले' कटिहार में बच्ची को राहुल गांधी ने दिया ऑटोग्राफ

कटिहार में राहुल गांधी को देखने के लिए उमड़ी भीड़, कांग्रेस नेता ने हाथ हिलाकर किया सभी का अभिवादन

सड़क किनारे फुटबॉल खेलते युवाओं से मिले राहुल गांधी, मैच का उठाया लुत्फ, कहा- 'न्याय हमारा Goal है'

मुरेठा बांधा.. खटिया पर बैठे राहुल गांधी, किसानों से कहा- 'देश के अन्नदाताओं के साथ होना चाहिए न्याय'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.