ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की प्रयागराज कोर्ट में हुई पेशी, डिस्चार्ज एप्लीकेशन पर 21 मार्च को होगी सुनवाई

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 13, 2024, 5:44 PM IST

Ali Ahmed present in court
कड़ी सुरक्षा के बीच अली अहमद कोर्ट में पेश

प्रयागराज (Prayagraj) माफिया अतीक अहमद (Mafia Atiq Ahmed) के बेटे अली अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज कोर्ट लाया गया है. अली पर दर्ज आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले और धोखाधड़ी के मुकदमों में कराई गई पेशी. माफिया अतीक के मर्डर के बाद से वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए इसकी पेशी हो रही थी.

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद को बुधवार को नैनी सेंट्रल जेल से प्रयागराज कोर्ट में पेश किया गया. अतीक अहमद के बेटे को साल भर के बाद जिला कोर्ट में पेश किया गया है. जहां उसको कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एसीजेएम 7 के न्यायालय में पेश किया गया है. जहां पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 21 मार्च की तारीख तय कर दी है. पिछले साल 15 अप्रैल को अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या के बाद से अतीक के बेटे की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही थी. बुधवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अली अहमद को कोर्ट में पेश किया गया है.

आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले और धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में पेशी: माफिया अतीक अहमद के दूसरे नंबर के बेटे अली अहमद के ऊपर दर्ज मामले की की सुनवाई के लिए उसे डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में लाया गया था. एसीजेएम 7 पलाश गांगुली की कोर्ट में अली अहमद को पेश किया गया. अली अहमद पर आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले और धोखाधड़ी से जुड़े मुकदमों में पेशी कराई गई. इन तीनों केस में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. जिसको लेकर अली अहमद की तरफ से कोर्ट में डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल करने की अपील की गई है. जिसके बाद कोर्ट ने अली को डिस्चार्ज एप्लीकेशन दाखिल करने के लिए मौका दे दिया है. इसी के साथ मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 21 मार्च की तारीख तय कर दी है.

अली पर उमेश पाल हत्याकांड का भी आरोप: अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में 2 साल से अधिक समय से बंद है. उसी दौरान 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर इलाके में वकील उमेश पाल और उसके साथ दो सिपाहियों की हत्या कर दी गयी थी. उस ट्रिपल मर्डर की जांच के दौरान पुलिस को नैनी सेंट्रल जेल में बंद अली अहमद का नाम भी सामने आया था. जिसके बाद जांच में तिहरे हत्याकांड की साजिश में शामिल होने वाले आरोपियों में अली अहमद का नाम शामिल हो गया है. पुलिस जेल में बंद अली अहमद के खिलाफ सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं.


यह भी पढ़ें :माफिया पर कानून की बड़ी मार: 36 साल पुराने फर्जी गन लाइसेंस केस में मुख्तार अंसारी को उम्रकैद; अब तक 8 मामलों में सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.