ETV Bharat / state

लखनऊ बनेगा एआई सिटी का प्रमुख केंद्र, सीएम योगी बोले, एक एक निवेश पूरी तरह से सुरक्षित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 8:38 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, स्किल को स्पीड देने में एआई की बड़ी भूमिका है. ये बातें सीएम योगी ने मंगलवार को आईजीपी में आयोजित डेस्टिनेशन यूपी इमर्जिंग हब फॉर एआई इन इंडिया कॉन्क्लेव में कही

लखनऊ बनेगा एआई सिटी हब
लखनऊ बनेगा एआई सिटी हब

लखनऊ: सीएम योगी ने मंगलवार को आईजीपी में आयोजित डेस्टिनेशन यूपी-इमर्जिंग हब फॉर एआई इन इंडिया कॉन्क्लेव में कहा कि स्किल को स्पीड देने में एआई की बड़ी भूमिका है. उत्तर प्रदेश आज डाटा सेंटर का हब बनने जा रहा है. यहां पर तीन डाटा सेंटर स्थापित हो चुके हैं. जबकि आठ नए डाटा सेंटर बन रहे हैं. पहले जहां प्रदेश में इस प्रकार की संभावनाएं नहीं थीं, वहीं आज यूपी हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. आप सभी ने इसे बखूबी देखा भी होगा. प्रदेश के इंस्टीट्यूशन ने स्केल को स्किल में बदलने में अच्छा काम किया है. लेकिन इस स्किल को स्पीड भी चाहिए. इसके लिए हमें डिजिटाइजेशन को अपनाना ही होगा. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बहुत बड़ी मदद कर सकता है. इसका यूज हम केवल एक फील्ड में ही नहीं बल्कि अलग-अलग फील्ड जैसे एग्रीकल्चर, मेडिकल और एजुकेशन में कर सकते हैं. यह उपयोग करने वाले पर निर्भर करता है कि, वह किस रूप में इसका उपयोग करता है.

लाखों युवाओं को मिल सकती है नौकरी: सीएम ने कहा कि राजधानी लखनऊ को एआई सिटी का प्रमुख केंद्र बनाने पर सरकार काम कर रही है. इसमें आईआईएम लखनऊ के युवा भागीदार बन रहे हैं. वहीं, गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय ग्रेटर नोएडा में एआई का केंद्र बनाने की दिशा में काम प्रारंभ कर दिया गया है. इसके जरिेए प्रदेश के लाखों नौजवानों को उनके घर और जनपद में नौकरी दे सकते हैं.

सीएम योगी ने पुस्तक का किया विमोचन: इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉन्क्लेव में आईलेट्स की मदद से डेस्टिनेशन यूपी अपॉर्च्युनिटीज एआई बुक की लाॅन्चिंग की. इस दौरान सीएम योगी की मौजूदगी में तीन एमओयू भी साइन किए गए. इसमें माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के अभिषेक बोस, एचसीएल साफ्टवेयर के ध्रुव कोहली ने एआई सेंटर स्थापित करने और वाधवानी एआई के शेखर ने सरकार से एमओयू साइन किए.

उत्तर प्रदेश में एक एक निवेश पूरी तरह से सुरक्षित: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि टेक्नोलॉजी के जरिए डीबीटी से हर व्यक्ति को योजना का लाभ दिया जा रहा है. उत्तर प्रदेश आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का प्रमुख हब बनकर उभरेगा. सीएम योगी ने कहा कि सात साल पहले प्रदेश में कोई निवेश नहीं करता था . जबकि आज उत्तर प्रदेश देश में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग के केंद्र के रूप में उभरा है. सीएम योगी ने निवेशकों और उद्योगपतियों को आश्वस्त किया कि प्रदेश में एक एक निवेश पूरी तरह से सुरक्षित होगा. सरकार हर तरह की अपनी प्रतिबद्धताओं को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएगी.

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री का सीएम योगी ने किया भूमिपूजन, बोले-इन्वेस्टर्स को भी निवेश पब्लिक फ्रेंडली बनाएं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.