ETV Bharat / state

लखनऊ के तीन मार्गों पर अगले 20 दिनों के लिए रहेगा डायवर्जन, जानिए कहां से नहीं जा पाएंगे

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 7:31 AM IST

लखनऊ के बाशिंदों के लिए शहर में आने जाने के लिए जरूरी खबर है. ग्रीन कॉरिडोर योजना के तहत आईआईएम भिठौली से कुड़ियाघाट तक डिवाइडर रोड के कार्यों के चलते अगले 20 दिनों तक कई मार्गों के यातायात को डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा मवैया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सड़क कार्य के कारण बड़े और चौपहिया वाहनों पर प्रतिबंध लगाया गया है. देखें विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी में अगले 20 दिनों के लिए अलग अलग मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. यह डायवर्जन ग्रीन कॉरिडोर निर्माण के चलते खुर्रमनगर से टेढ़ी पुलिया और कुड़िया घाट पर 29 फरवरी तक, वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत सीवेज मरम्मत कार्य के कारण 1090 से अंबेडकर उद्यान गांधी सेतु पर 19 फरवरी तक और मवैया रेलवे अंडरपास निर्माण के चलते 18 फरवरी तक रहेगा. डीसीपी ट्रैफिक लखनऊ के मुताबिक ग्रीन कॉरिडोर योजना के तहत आईआईएम भिठौली से कुड़ियाघाट तक डिवाइडर रोड का कार्य के कारण 29 फरवरी तक इन मार्गों पर डायवर्जन रहेगा.


कुड़ियाघाट से कोई यातायात बंधे होते हुए गऊघाट की ओर नहीं जा सकेगा. यह यातायात कोनेश्वर, बालागंज, ठाकुरगंज होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगा. गऊघाट से कोई यातायात बंधे होते हुए नहीं जा सकेगा. यह यातायात गऊघाट से बालागंज, ठाकुरगंज, कोनेश्वर होकर कुड़ियाघाट की ओर जा सकेगा. वन सिटी वन ऑपरेटर योजना के तहत नगर निमग लखनऊ सीमा के अन्तर्गत होने वाले सीवरेज कार्यों के मेन्टेनेंस करने के चलते 19 फरवरी तक 1090 चौराहा से सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल के मध्य यातायात पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा. उक्त यातायात अम्बेडकर पार्क की तरफ नहीं जा सकेगा. 1090 चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल होकर गोमतीनगर को जाने वाला यातायात 1090 चौराहे से समतामूलक, ताज होटल के सामने से होते हुए अम्बेडकर उद्यान चौराहा होकर जा सकेगा. गोमतीनगर से सामाजिक प्रतीक स्थल ढाल होकर 1090 चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन अम्बेडकर उद्यान चौराहा से ताज अंडरपास चौराहे से दाहिने ताज होटल के सामने से होते हुए समतामूलक चौराहा होते हुए 1090 चौराहा की तरफ जा सकेंगे. समतामूलक चौराहे से पुरानी चटोरी गली, सामाजिक परिवर्तन चौक व मरिन ड्राइव की तरफ जाने वाले यातायात को आवश्यकतानुसार परिवर्तित किया जाएगा.




मवैया रेलवे ओवरब्रिज के नीचे सड़क के कार्य के चलते 18 फरवरी तक इन मार्गों पर सभी चार पहिया और बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. इस दौरान मवैया तथा चारबाग से आलमबाग की तरफ जाने वाले चार पहिया वाहन केकेसी से कुंवर जगदीश होते हुए कैंटोनमेंट के रास्ते आलमबाग जा सकेंगे. आलमबाग तथा अवध चौराहे से मवैया होते हुए चारबाग की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन टेढ़ी पुलिया आलमबाग से फतेह अली होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Traffic Diversion In Lucknow: होलिका दहन और शब-ए-बरात पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन

यह भी पढ़ें : लखनऊ: जाम से मुक्ति के लिए प्रमुख बाजारों में विशेष रूट डायवर्जन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.