ETV Bharat / state

शनिवार को मत करिए तीन काम, ये उपाय बनाएंगे आपको महान - never eat these things on shanivar

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 20, 2024, 4:02 AM IST

अगर आप भी चाहते हैं कि आपका शनि मजबूत हो और उसका शुभ फल आपको मिले तो फिर कुछ ऐसी बातें हैं जिसका आपको ध्यान रखना चाहिए. अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगे तो शनि महाराज आपको शुभ फल देने लगेंगे.

lord shani
शनिवार को मत करिए तीन काम

शनिवार को मत करिए तीन काम

रायपुर: शनिवार का दिन भगवान शनिदेव का होता है. शनिवार का दिन राम भक्त हनुमान जी का भी दिन होता है. शनि महाराज और हनुमान जी का दिन होने के नाते ये दिन अपने आप में बहुत खास बन जाता है. भगवान शनिदेव को न्याय का देवता भी कहते हैं. शनि महाराज कर्म के भी देवता माने जाते हैं. कलयुग में भगवान शनि सभी को कर्म के लिए प्रेरित करते हैं. न्याय दिलाते हैं. शनि देवता साहस और पुरुषार्थ के भी देवता माने जाते हैं.

कैसे शनिवार होगा शुभ: शनिवार के शुभ दिन भगवान शनिदेव को सरसों तेल या फिर अलसी का तेल दान करना चाहिए. तेल का दीपक जलाकर उनको अर्पित करना चाहिए. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड, हनुमान बाहुक का पाठ करना बेहद फलदायी माना गया है. कोई इंसान अगर लंबे समय से बीमार चल रहा हो तो तुलसीदास रचित हनुमान बाहुक का पाठ करना चाहिए. इसके पाठ मात्र से रोग दोष का नाश होने लगता है.

शनिवार व्रत में किन चीजों को नहीं खाएं: शनिवार के शुभ दिन हल्के काले चावल, उड़द की दाल, काले तिल का दान और सेवन करना चाहिए. हल्के काले चावल, उड़द की दाल, काले तिल का भोग लगाकर इसे ग्रहण करना चाहिए. शनिवार के दिन कंदमूल की सब्जी खाने से उसका शुभ मिलता है. सभी मौसमी फलों को खाना शनिवार के दिन बेहतर माना गया है. खासकर मौसंबी, जामुन, काले गाजर का सेवन संभव हो तो जरुर करना चाहिए. इन चीजों का सेवन करने से शनि महाराज की कृपा होती है. अच्छा फल भी मिलता है. शनिवार के दिन सूखे मेवे खाने चाहिए. सूखे मेवे में बादाम, अखरोट, किशमिश खाना शुभ होता है.

शनिवार व्रत में इन चीजों को खाएं: शनिवार के दिन मेवे में काजू का सेवन वर्जित है. शनिवार के दिन पैक्ड फूड को नहीं खाना चाहिए. डिब्बा बंद खाद्य पदार्थ प्रकृतिक के अनूकल नहीं होता है लिहाजा ऐसे खाने पीने की चीजों से दूर रहना चाहिए. शनिवार को किसी भी तरह का मांसाहार नहीं करना चाहिए. शनिवार को मांस खाने से शनि महाराज और हनुमान जी दोनों रुष्ट होते हैं. मांस का सेवन शनिवार को वर्जित है.

नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

Shani Dev : 7 महीने तक कुंभ राशि में मार्गी रहेंगे न्याय के देवता शनिदेव, जानिए अपनी राशि का हाल
शनि की राशि में होगा सूर्य देव का गोचर, ये राशियां हो सकती हैं मालामाल व चमकेगी किस्मत
शनि प्रदोष पर शिव और शनि देव की मिलेगी विशेष कृपा, साढ़े साती और ढैय्या वाले जरूर करें ये काम - Shani Pradosh Vrat
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.