ETV Bharat / state

गिरिडीह में लूटः घर वालों को बंधक बनाकर लूटपाट, नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 19, 2024, 7:34 PM IST

Robbery in Giridih. गिरिडीह में लूट की घटना हुई है. अपराधियों ने एक घर पर धावा बोला और घर वालों को बंधक बनाकर डकैती की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद से अपराधियों की खोजबीन की जा रही है.

Loot in house after taking family members hostage in Giridih
गिरिडीह में अपराधियों ने परिवार वालों को बंधक बनाकर घर में लूटपाट की

गिरिडीहः जिला में नकाब पहने अपराधियों ने एक घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया है. अपराधी सोमवार देर रात को घर के अंदर पहुंचे और घर वालों को बंधक बनाया, उसके बाद नकदी और जेवर पर हाथ साफ कर लिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद घर वालों को एक कमरे में बंद करके अपराधी फरार हो गए. मामले की सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू कर दी. यह घटना ताराटांड़ थाना इलाके में पिंडरिया गांव निवासी हेमलाल मंडल के घर में घटी है.

घर में दो घंटे तक जमे रहे अपराधीः

इस घटना को लेकर पिंकी देवी ने बताया कि सोमवार देर रात को उनके घर के अंदर नकाब पहने अपराधी घुस आए. अपराधियों के हाथ में लोहे के औजार थे. घर में उनके अलावा सास-ससुर और बच्चे मौजूद थे. अपराधियों ने उन सभी को एक कमरे में बंद कर दिया. इसके बाद घर के अंदर से जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर अपराधी पैदल ही भाग निकले, लगभग 2 घंटे तक अपराधी उनके घर में रहे. अपराधियों के भागने के काफी देर बाद किसी तरह उन्होंने दरवाजा खोला और शोर मचाया. इसके बाद ग्रामीण जुटे और इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद ताराटांड़, अहिल्यापुर और गांडेय थाना के पुलिस पहुंची. पुलिस ने भुक्तभोगी परिवार से पूरे घटना की जानकारी ली और अपराधियों की खोज शुरू कर दी है.

गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि आपराधिक घटना की सूचना मिली है. इस पूरे प्रकरण की जांच अधिकारी कर रहे हैं, जो भी दोषी हैं वे बचेंगे नहीं. एसपी ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी को इस विषय को लेकर अवश्यक निर्देश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- रांची में भीषण डकैती, रातू में बुजुर्ग महिला को बंधक बना कर घर में डाका, हथियार बंद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

इसे भी पढे़ं- हथियार की नोंक पर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम, एक लाख लेकर हुए फरार

इसे भी पढ़ें- हजारीबाग में जेवर दुकान में फायरिंग, नकली गहने लेकर भागे अपराधी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.