ETV Bharat / state

रांची में भीषण डकैती, रातू में बुजुर्ग महिला को बंधक बना कर घर में डाका, हथियार बंद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 10, 2024, 6:31 PM IST

Robbery in Ranchi. रांची में अपराधियों ने भीषण डकैती को अंजाम दिया है. रातू थाना इलाके के आस्थापुरम कॉलोनी में एक महिला को बंधक बनाकर डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है.

Robbery in Ranchi
Robbery in Ranchi

रांची: राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम कॉलोनी में शनिवार रात आधा दर्जन अपराधियों ने एक रिटायर सीसीएल कर्मी के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात में घर की बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर लाखो की संपत्ति अपराधी अपने साथ ले गए.

बुजुर्ग महिला बंधक बनाया

डकैती कि वारदात को रातू थाना क्षेत्र के आस्थापुरम कॉलोनी में रहने वाले रिटायर सीसीएल कर्मी प्रमोद कुमार पांडेय के घर पर अंजाम दिया गया है. डकैती के इरादे से आए आधा दर्जन अपराधियों में से तीन घर के अंदर घुसे और घर के दूसरे माले पर सोई बुजुर्ग महिला माधुरी देवी को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद घर के अलमारी सहित दूसरे स्थान पर रखे गए गहने, मोबाइल और लैपटॉप सहित करीब 20 लाख से ज्यादा की संपत्ति ले कर फरार हो गए.

बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट भी की

बुजुर्ग महिला माधुरी देवी ने बताया कि वह अपने घर में सोई हुई थी इसी दौरान तीन की संख्या में अपराधियों के कमरे में आए और उन्हें उठाकर बांध दिया. अपराधियों ने महिला से पूछा कि घर में गहने और दूसरे कीमती चीज कहां पर रखे हुए हैं जल्दी बताओ. जब महिला ने अपराधियों को कुछ नहीं बताया, तब उनके साथ अपराधियों ने मारपीट की और यह बोला कि नीचे उसके बेटे की हत्या उन्होंने कर दी है, तुम्हारी भी अब हत्या कर देंगे. महिला को डराने धमकाने के बाद अपराधियों ने उनका मुंह भी कपड़े से बांध दिया और अलमारी की चाबी निकाल कर सभी कीमती गहने और दूसरे सामान बोरे में रख लिया.

हल्ला सुन भागे अपराधी
आस्थापुरम कॉलोनी में स्थित प्रमोद पांडे के घर में उनकी मां बच्चे सभी रहते हैं. अधिकांश लोग ग्राउंड फ्लोर स्थित अपने घर में ही सोए हुए थे. अपराधियों ने डकैती करने से पहले सभी कमरों को बाहर से बंद कर दिया था. शोरगुल की आवाज सुनकर जब घरवाले उठे तब वह दरवाजा बंद होने की वजह से बाहर नहीं निकाल पाए. इसके बाद उन्होंने हल्ला मचाना शुरू किया, जिसके बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. परिजनों ने बताया कि तीन अपराधी घर के अंदर दीवार से कूद कर पहले माले पर चढ़े थे.

जांच में जुटी पुलिस, दहशत में परिवार

डायल 100 के माध्यम से पुलिस को डकैती की वारदात की सूचना दी गई जिसके बाद रातू पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम से जांच भी करवायी गयी है, लेकिन फिलहाल किसी भी अपराधी का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है. हथियार के बल पर हुई डकैती कांड से पूरा पांडे परिवार दहशत में है.

'मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ अपराधियों की तस्वीर भी हाथ लगी है पुलिस जल्द ही सभी को गिरफ्तार करेगी.'- हेडक्वाटर डीएसपी टू, अरविंद कुमार

किसी मजदूर के हाथ होने की आशंका

प्रमोद पांडे के परिवार वालों ने पुलिस को बताया है कि जिस तरह से अपराधी सीधे दूसरे माले पर पहुंच गए ऐसे में यह प्रतीत होता है कि हाल के दिनों में जिन मजदूरों ने उनके घर पर काम किया है उनमें से किसी का हाथ इस डकैती में हो सकता है. पुलिस को परिवार के द्वारा हाल के दिनों में जितने भी मजदूरों ने घर में काम किया है सबका विवरण भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें:

धनबाद में भीषण डकैती, पिस्टल के दम पर बंधक बना जमकर की लूटपाट

ट्रेन डकैती के दौरान फायरिंग करने और जवान का कागजात छीनने वाले अपराधी पकड़े गए, 10 से अधिक लूट की घटना का खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.