ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: अभय चौटाला का गंभीर आरोप, कहा- इंडिया गठबंधन में हैं कुछ अहंकारी लोग तो बाहरी उम्मीदवारों के भरोसे BJP - Loksabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 1, 2024, 10:21 AM IST

Loksabha Election 2024 Haryana loksabha seat Candidate
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में सियासत

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में राजनीतिक गतिविधियां चरम पर पहुंच चुकी है. चुनावी रैली के साथ-साथ सूबे की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. वहीं, इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इंडिया गठबंधन में कई अहंकारी लोग हैं. वहीं, बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा भाजपा बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दे रही है. कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. इन सबके बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों पर जमकर पलटवार किया है.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में सियासत

फतेहाबाद/भिवानी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हरियाणा में सियासी पारा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. चुनावी बिगुल बजने के बाद राजनेताओं को बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला धड़ल्ले से जारी है. इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इंडिया गठबंधन और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. इसके साथ ही कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने टिकट बंटवारे को लेकर बड़ा दिया है, इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला है. वहीं, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विपक्ष दल पर जमकर हमला बोला है.

'इंडिया गठबंधन में अहंकारी लोग': फतेहाबाद की जाट धर्मशाला में पहुंचे इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. अभय सिंह चौटाला ने "इंडिया गठबंधन केवल रैली तक सीमित है, विपक्ष एक नहीं हो पा रहा. अगर सारा विपक्ष एक हो जाए तो बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इंडिया गठबंधन में कुछ अहंकारी लोग हैं जो नहीं चाहते कि भाजपा सत्ता से बाहर हो, जिसका सीधा उदाहरण हरियाणा है. हरियाणा में कांग्रेस के कुछ जानकारी नेताओं ने इनेलो को इंडिया में शामिल नहीं होने दिया."

'बाहरी उम्मीदवारों को टिकट': टिकट के ऐलान को लेकर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि 6 अप्रैल को चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि पर दिल्ली में बैठक का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जल्द उम्मीदवार घोषित कर दिए जाएंगे. कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए अभय चौटाला ने कहा "दोनों ही दलों के पास उम्मीदवार नहीं है और यही कारण है कि बाहर से उम्मीदवार बुलाने पड़ रहे हैं. बीजेपी बाहरी उम्मीदवारों को टिकट दे रही है. कांग्रेस भी उम्मीदवारों की कमी से जूझ रही है, भूपेंद्र सिंह हुड्डा सैलजा का नाम लेते हैं तो सैलजा भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम चुनावों को लेकर आगे रख रही हैं. अशोक तंवर सर्वसम्मति से जीतने की बात कह रहा है. अगर वह इतना ही ताकतवर होता तो उसे अलग-अलग पार्टी के दरवाजे नहीं खटखटाने पड़ते. अशोक तंवर में अकल नाम की चीज नहीं है. सरकार ने 10 सालों में विकास कार्य करवाए होते तो हरियाणा के 6 कांग्रेसी नेताओं को अपने पाले में लाकर लोकसभा का उम्मीदवार नही बनाती."

Kiran chaudhary visit bhiwani
भिवानी दौरे पर कांग्रेस नेत्री किरण चौधरी.

किरण चौधरी ने BJP पर बोला हमला: भिवानी पहुंची कांग्रेस की दिग्गज नेत्री किरण चौधरी ने अपने पति को याद करते हुए कहा कि सुरेंद्र सिंह बहुत जल्दी चले गए. सुरेंद्र सिंह अपने पिता बंसीलाल के सारथी थे और उनके जैसी शख्सियत बहुत कम होते हैं. इस दौरान किरण चौधरी ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवा, किसान एवं महिला सब परेशान हैं. साथ ही आरोप लगाया कि भाजपा के पास झूठ और जुमलों के अलावा कुछ नहीं किया.

'खतरे में प्रजातंत्र': वहीं, लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट बंटने में देरी और भाजपा द्वारा कांग्रेस की टिकट एक दूसरे पर थोपने के आरोपों पर किरण चौधरी ने कहा कि हरियाणा में 7वें चरण में चुनाव है. अभी टिकट वितरण की जल्दी नहीं. वहीं, केजरीवाल की गिरफ्तारी को किरण ने गलत बताया और कहा कि चुनाव के समय दबाव की राजनीति की जा रही है, जिससे प्रजातंत्र खतरे में है. किरण चौधरी ने इशारों ही इशारों में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि कोई अपने आप को ये न समझे कि वो बहुत ऊंचे ओहदे पर है और उसे कोई छू नहीं सकता. लेकिन, जब जनता मन बनाती है और गुस्से में होती है तो बड़े बड़े पलट देती है.

"कांग्रेस को 2024 के चुनाव में हार का डर": हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भिवानी जिले के बवानीखेड़ा में आयोजित विजय संकल्प यात्रा रैली में संबोधित करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को जनता के सामने रखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. इस दौरान सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा "कांग्रेस को 2024 के चुनाव में हार का डर सता रहा है. जिसके चलते कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में अभी तक नहीं उतारे हैं."

Haryan BJP Vijay sankalp yatra
हरियाणा में बीजेपी की वियज संकल्प यात्रा.

सभी 10 सीटें जीतने का दावा: जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में 10 की 10 सीटों पर भाजपा की जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2019 के चुनाव की हार से डरकर अब 2024 में अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतार पाई है. क्योंकि उन्हे लगता है कि 2024 के चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाएंगे. इस बात का डर कांग्रेस को सता रहा है.


ये भी पढ़ें: हरियाणा में सियासी बयानबाजी तेज, हर कोई कर रहा जीत का दावा

ये भी पढ़ें- ईटीवी भारत पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान का बड़ा खुलासा, बताया कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.