ETV Bharat / state

पांचवें चरण के लिए अब तक 183 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, आज है अंतिम दिन - loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 3, 2024, 11:03 AM IST

LOKSABHA ELECTION 2024
LOKSABHA ELECTION 2024(etv bharat)

यूपी में पांचवें चरण का मतदान 20 मई 2024 को होगा. इसके लिए अब तक 183 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया है. सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है.

लखनऊ : लोकसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत पांचवें चरण के नामांकन में अब तक 183 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र संबंधित जिलों में दाखिल किए हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पांचवें चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप उपचुनाव के लिए 26 अप्रैल (शुक्रवार) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अब तक 183 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 02 मई को 78 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इसके पहले 105 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. जबकि, लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन के लिए अब तक 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 02 मई को 01 प्रत्याशी ने नामांकन किया. नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 03 बजे के मध्य किये जा सकेंगे. आज अंतिम दिन है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, कि प्रदेश में पांचवें चरण की 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 02 मई को 78 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. उनमें मोहनलालगंज (अ0जा0) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय नव क्रांति पार्टी से सुशील कुमार, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से सूरज कुमार, आम जनता पार्टी (इंडिया) से सुनीता, अवामी समता पार्टी से सीताराम, राष्ट्रीय अटल जनता पार्टी से अखिलेश, राष्ट्र उदय पार्टी से विनय कुमार रावत, निर्दलीय प्रत्याशियों में विकास किशोर, रमेश कुमार ने नामांकन किया. लखनऊ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सर्वजन सेवा पार्टी से सय्यद अली हुसैन, किसान मजदूर संघर्ष पार्टी से सौरभ कुमार शुक्ला, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से सुमन वर्मा, ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक से आरती, जनता शासन पार्टी से सुनील कुमार यादव, निर्दलीय प्रत्याशी में विमल कुमार शुक्ला ने नामांकन किया.

रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से ठाकुर प्रसाद यादव, अपना दल (कमेरावादी) से मु. मोबिन, अखिल भारतीय अपना दल से दिलीप सिंह, अर्जक अधिकार दल से राजेश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से सुमित्रा देवी, निर्दलीय प्रत्याशियों में चन्द्रेश शुक्ला, छोटे लाल ने नामांकन किया.

अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय मानव सम्मान पार्टी से सुरेश कुमार मौर्य, राष्ट्रीय नारायणवादी विकास पार्टी से मो. हसन लहरी, निर्दलीय प्रत्याशियों में राजेश बहादुर सिंह, तनवीर अहमद, जय सिंह ने नामांकन किया.जालौन (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नगेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी में धर्मेन्द्र ने नामांकन किया.

झांसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए इंडियन नेशनल कांग्रेस से प्रदीप कुमार जैन, अल हिन्द पार्टी से दीपक कुमार वर्मा, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से संजय कुमार, भागीदारी पार्टी (पी) से रोहिणी प्रजापति, निर्दलीय प्रत्याशियों में बृषभान अहिरवार, अविनाश पाठक, कमल किशोर, गनेश राम ने नामांकन किया. 47-हमीरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अल हिन्द पार्टी से धर्मराज, निर्दलीय प्रत्याशी में भुवनेन्द्र नारायण सिंह, सारथ कुमार व्यास ने नामांकन किया. बांदा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए स्वतंत्र जनता राज पार्टी से सुरेन्द्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में रामचरन, राज बहादुर, बलबन खान गौरी ने नामांकन किया.


इसे भी पढ़े-कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी करण भूषण आज करेंगे नामांकन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी रहेंगे साथ - Lok Sabha Election 2024

49-फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सबका दल यूनाइटेड से तारावती उर्फ तारा देवी, राष्ट्र उदय पार्टी से राम किशोर, बहुजन मुक्ति पार्टी से फूल सिंह लोधी, निर्दलीय प्रत्याशियों में नीरज कुमार, पंकज अवस्थी ने नामांकन किया. कौशाम्बी (अ.जा.) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से शुभ नारायण, समाजवादी पार्टी से इन्द्रजीत सरोज, समाजवादी पार्टी से पुष्पेन्द्र सरोज, बहुजन मुक्ति पार्टी से राजेन्द्र सोनकर उर्फ पन्ना भैया, अपना दल (कमेरावादी) से नरेन्द्र कुमार, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से साकेत कुमार, निर्दलीय प्रत्याशियों में मटरू, संजय कुमार, छेददू, प्रदीप कुमार ने नामांकन किया.

बाराबंकी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बहुजन समाज पार्टी से शिव कुमार दोहरे, अवामी समता पार्टी से महेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी से सुधा गौतम, निर्दलीय प्रत्याशियों में रामानुज, राजेश कुमार, देवतादीन, बाबूराम, राम लखन पासी ने नामांकन किया. फैजाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया से अरविन्द सेन, अखिल भारतीय कल्याण पार्टी से जगत सिंह, भारतीय जन-जन पार्टी से राजीत राम, लोकतांत्रिक लोक राज्यम पार्टी से अश्वनी कुमार पाण्डेय ने नामांकन किया.

राष्ट्रीय जनशक्ति समाज पार्टी से अनिल कुमार उर्फ अनिल कुमार रावत, बहुजन मुक्ति पार्टी से फरीद सलमानी, भारत महापरिवार पार्टी से अम्बरीश देव गुप्ता, निर्दलीय प्रत्याशियों में लालमणि, अरूण कुमार, पवन कुमार तिवारी, कृष्ण कुमार ने नामांकन किया. कैसरगंज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन शून्य रहा. गोण्डा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्दलीय प्रत्याशी मो. शाकिर ने नामांकन किया. इसी प्रकार 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए अब तक 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. 02 मई को बहुजन समाज पार्टी से आलोक कुशवाहा ने नामांकन किया.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया, कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदेश में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के पंचम चरण की 14 लोकसभा सीटों तथा 173-लखनऊ पूर्व विधानसभा उप निर्वाचन-2024 के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि 03 मई, 2024 (शुक्रवार) निर्धारित है. नामांकन पत्रों की जांच 04 मई (शनिवार) को की जाएगी. 06 मई, 2024 (सोमवार) को अपराह्न 03 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है. इसके उपरान्त इन निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची अन्तिम हो जाएगी.

पांच चरण का मतदान 20 मई, 2024 (सोमवार) को संपन्न होगा. उत्तर प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों की 04 जून, 2024 (मंगलवार) को मतगणना की जाएगी. उन्होंने कहा कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है. सम्पूर्ण नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है. सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए गए है.


यह भी पढ़े-BJP की आखिरी लिस्ट: बृजभूषण की जगह बेटे करन भूषण को कैसरगंज से टिकट, रायबरेली से दिनेश सिंह उम्मीदवार - BJP Last List

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.