ETV Bharat / state

भाजपा ने बांटी मोदी की तस्वीर छपी मतदाता पर्चियां, चुनाव आयोग तक पहुंची शिकायत, भाजपा का आरोप, सैकड़ों वोटरों का नाम था गायब - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 14, 2024, 8:46 PM IST

Voter slip with Modi's photo. लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान की ओर से चुनाव आयोग से शिकायत की गई है कि भाजपा ने मोदी की तस्वीर छपी मतदाता पर्चियां बांटी है. वहीं बीजेपी की ओर से भी सैकड़ों वोटरों के नाम गायब होने की बात कही जा रही है.

Voter slip with Modi's photo
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी (ईटीवी भारत-फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा सीट के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो चुकी है. इसके बावजूद कई सवाल खड़े होते दिख रहे हैं. लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान ने आरोप लगाया है कि चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है.

अभियान का आरोप है कि मतदान के एक दिन पहले भाजपा की ओर से पार्टी चिह्न, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और चुनावी नारे के साथ छपी हुई मतदाता पर्चियां बांटी गईं. मतदान के दिन भी कई जगह बूथों के ठीक सामने और 100 मीटर के अन्दर पार्टी कार्यकर्ता और एजेंट ऐसी पर्चियां बांट रहे थे.

लोकतंत्र बचाओ अभियान का आरोप

अभियान का कहना है कि 13 मई को वोटिंग के दिन कई बूथों से जिला निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत भी की गई थी. इसके बाद प्रशासन और पुलिस ने उन बूथों पर पीएम मोदी की तस्वीर छपी पर्चियां बांटना बंद करवाया. अभियान की दलील है कि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. प्रशासन के स्तर पर ढिलाई की वजह से ऐसी मनमानी हुई है.

Voter slip with Modi's photo
लोकतंत्र बचाओ 2024 द्वारा की गई शिकायत की कॉपी (ईटीवी भारत)
Voter slip with Modi's photo
लोकतंत्र बचाओ 2024 द्वारा की गई शिकायत की कॉपी (ईटीवी भारत)

अभियान ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि भाजपा के स्टार प्रचारकों द्वारा लगातार अपने चुनावी भाषणों में मुसलमानों के विरुद्ध नफरत, झूठी बातों का प्रचार और धार्मिक ध्रुवीकरण कर वोट मांगा जा रहा है. 3 और 4 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी तीनों सभाओं में भाषण के दौरान आचार संहिता और लोक प्रतिनिधित्व कानून का उल्लंघन किया था. इसके खिलाफ 6 मई 2024 को आयोग में शिकायत भी की गई थी. इसके बावजूद 10 मई को गृह मंत्री अमित शाह और 11 मई को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने चुनावी भाषण में उन्हीं बातों को दोहराया. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

लिहाजा, अभियान ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज कराने की मांग की है. साथ ही यह सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है कि कोई भी नेता अपने चुनावी भाषण में सांप्रदायिकता और धार्मिक धुर्वीकरण की बातें कहकर वोट ना मांगे. लोकतंत्र बचाओ 2024 अभियान की ओर से अफजल अनीस, अंबिका यादव, अलोका कुजूर, भरत भूषण चौधरी, भाषण मानमी, दिनेश मुर्मू, एलिना होरो, ज्योति कुजूर, कुमार चन्द्र मार्डी, किरण, लीना, लालमोहन सिंह खेरवार, मेरी निशा हंसदा, मंथन, प्रवीर पीटर, पकू टुडु, रमेश जेराई, रेशमी देवी, रोज़ खाखा, सिराज दत्ता व टॉम कावला ने पत्र पर हस्ताक्षर किया है.

सिंहभूम में सैंकड़ों वोटरों का नाम था गायब - भाजपा

वहीं, भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि सिंहभूम के चक्रधरपुर में चार ऐसे बूथ थे, जहां करीब 900 वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से गायब था. भाजपा की दलील है कि चक्रधरपुर विधान सभा के बूथ संख्या 224, 225, 226 और 227 पर वोटरों के नाम के आगे डिलिटेड लिखा पाया गया है. जबकि ये वोटर बूथ तक पहुंचे थे. लेकिन नाम गायब होने के कारण वोट नहीं डाल सके. यह एक बड़ी साजिश हो सकती है. झारखंड भाजपा के विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम ने चुनाव आयोग से मिलकर शिकायत दर्ज करायी है. हालांकि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जांच के आदेश दिये हैं.

ये भी पढ़ें-

चोरों को चैन से सोने नहीं दूंगा, उनके खजाने भी खाली कर दूंगा, और भी खजाने खोज रहा हूं, झारखंड में मिले कैश पर पीएम मोदी का ऐलान - Lok Sabha Election 2024

आतंक हो या नक्सलवाद, मोदी सरकार तीसरे कार्यकाल में इनपर बहुत बड़ा प्रहार करने का संकल्प ले चुकी है, पीएम मोदी ने गिरिडीह में दी एक और गारंटी - Lok Sabha Election 2024

झारखंड की चार सीटों पर 50-50 का खेल! अंडर करेंट, धुर्वीकरण और सेंधमारी में उलझा समीकरण, क्या मानते हैं एक्सपर्ट - Lok Sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.