ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : भीलवाड़ा में अभी तक नहीं हुई प्रत्याशियों की घोषणा, यहां जानिए पूरा लेखाजोखा - rajasthan Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 3:41 PM IST

Updated : Apr 18, 2024, 2:25 PM IST

bhilwara constituency , भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को मतदान होगा, जहां क्षेत्र के 21 लाख 32 हजार 76 मतदाता अपने सांसद को चुनेंगे. यहां इस बार सबसे ज्यादा आसींद विधानसभा क्षेत्र में वोटर हैं, लेकिन अभी तक भाजपा और कांग्रेस जैसे दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. भीलवाड़ा लोकसभा सीट पर मतदान 26 अप्रैल को होगा भीलवाड़ा लोकसभा सीट की मतगणना 4 जून को होगी

Political Situation of Bhilwara
Political Situation of Bhilwara

किसने क्या कहा, सुनिए...

भीलवाड़ा. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए आचार संहिता लागू होने के साथ ही भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा राजनीतिक दलों के लगे पोस्ट व बैनर हटाए जा रहे हैं. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में भीलवाड़ा, सहाड़ा, आसींद, माण्डल, शाहपुरा, मांडलगढ़ व जहाजपुर विधानसभा सीट के साथ ही बूंदी जिले की हिंडौली विधानसभा सीट शामिल है. वहीं चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन विभाग ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 28 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने का काम शुरू हो जाएगा और 4 अप्रैल तक नामांकन किया जाएगा. वहीं, 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच व 8 अप्रैल तक नाम वापसी हो सकेगी. 26 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख 32 हजार 76 मतदाता हैं. इनमें से 10 लाख 82 हजार 760 पुरुष व 10 लाख 49 हजार 316 महिला मतदाता हैं.

पढ़ें : मेवाड़-वागड़ में कांग्रेस-भाजपा के लिए सिर दर्द बन रही 'बाप', बिगाड़ सकती है सियासी समीकरण

2019 के मुकाबले बढ़े 1 लाख 36213 मतदाता : जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र में कुल 19 लाख 95 हजार 863 मतदाता थे, जिसकी तुलना में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद करीब 1 लाख 36 हजार 213 मतदाता बढ़े हैं. यह मतदाता 2,212 मतदान केंद्रों पर मतदान कर सकेंगे.

विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता : आसींद विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,97,850 मतदाता हैं. इसी तरह मांडल में 2,72,156, सहाड़ा में 2,54,960, भीलवाड़ा में 2,82,974, शाहपुरा (एससी) में 2,52,968, जहाजपुर में 2,48,501, मांडलगढ़ में 2,49,399 और हिंडौली में 2,73,268, मतदाता हैं. जबकि कुल मतदाता 21 लाख 32 हजार 76 हैं. भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा आसींद में 2 लाख 97 हजार 850 मतदाता हैं, वहीं सबसे कम जहाजपुर में 2 लाख 48 हजार 501 मतदाता हैं.

अभी तक नहीं हुई प्रत्याशियों की घोषणा : भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 26 अप्रैल को मतदान होगा. आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी अभी तक दोनों प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा व कांग्रेस ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार टिकट पाने के लिए आला राजनेता से संपर्क कर रहे हैं.

मतदान को लेकर की अपील : भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी नामित मेहता ने भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि आगामी 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होगा. ऐसे में लोग अवश्य ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें.

पिछले तीन चुनावों में जो यहां से विजयी हुआ, उस पार्टी की बनी सरकार : पिछले तीन लोकसभा चुनावों की अगर बात करें तो जो यहां से सांसद चुना गया, उन्हीं की देश में सरकार बनी है. वर्ष 2009 में यहां से कांग्रेस से डॉक्टर सीपी जोशी सांसद थे. उस समय केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार थी. वहीं, दो चुनाव में यहां से लगातार भाजपा के सुभाष बहेड़िया सांसद हैं और देश में भाजपा की सरकार है.

भाजपा का गढ़ : भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र मेवाड़ के प्रवेश द्वार पर है. यह लोकसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ माना जाता है. प्रदेश में जब गहलोत की सरकार थी, उस समय भी भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 5 सीटों पर भाजपा के विधायक रहे. वहीं, दो सीटों पर कांग्रेस का कब्जा था. वहीं, वर्तमान में भीलवाड़ा जिले की सात विधानसभा सीटों में से 6 पर भाजपा व एक पर भाजपा के बागी विधायक का कब्जा है. ऐसे में इसको बीजेपी का गढ़ मानते हुए 'ए' श्रेणी की सीट मानी जाती है.

Last Updated :Apr 18, 2024, 2:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.