ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: चतरा सांसद का रिपोर्ट कार्ड, वादे कितने अधूरे, कितने पूरे

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 5:27 PM IST

Updated : Feb 15, 2024, 5:47 PM IST

Report card of Chatra MP
Report card of Chatra MP

Report card of Chatra MP. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभा पार्टियां तैयारी कर रही हैं. किस सांसद ने कितना काम किया और मतदाता उनके बारे में क्या सोच रहे हैं इसकी भी चर्चा हो रही है. इस रिपोर्ट में जानिए चतरा के सांसद सुनील सिंह के बारे में लोगों की क्या राय है.

चतरा सांसद का रिपोर्ट कार्ड

लातेहार: चतरा संसदीय क्षेत्र में पिछले दो टर्म से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुनील कुमार सिंह का कब्जा रहा है. वर्ष 2014 और 2019 में हुए लोकसभा के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील कुमार सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को भारी मतों से हराया था. लेकिन इन दो टर्म के दौरान सांसद सुनील कुमार सिंह पर क्षेत्र से गायब रहने का आरोप लगातार लगता रहा है.

विपक्षी दलों के नेताओं की मानें तो पिछले 10 वर्षों के दौरान सांसद ने क्षेत्र में एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिसे दिखाकर वे जनता के बीच वोट मांगने जा सकते हैं. हालांकि सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि सांसद सुनील कुमार सिंह ने क्षेत्र के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं.

चतरा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत झारखंड के पांच विधानसभा क्षेत्र आते हैं. इनमें चतरा जिला का संपूर्ण भाग, जिसमें चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र आता है. इसी प्रकार लातेहार जिले का संपूर्ण भाग, जिसमें लातेहार और मनिका विधानसभा क्षेत्र आता है. वहीं, पलामू जिले का बाकी विधानसभा क्षेत्र भी चतरा संसदीय क्षेत्र में ही हैं. इनमें लातेहार, चतरा और सिमरिया विधानसभा क्षेत्र अनुसिचित जाति के लिए आरक्षित है. जबकि मनिका विधानसभा अनुसिचित जनजाति के लिए आरक्षित है. जबकि पांकी विधानसभा अनारक्षित है.

चतरा संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 14 लाख 25 हजार 218 है. पिछली बार सांसद सुनील कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव को 3 लाख 77 हजार 871 वोट के बड़े अंतर से हराया था. सुनील कुमार सिंह को कुल 5 लाख 28 हजार 77 वोट मिले थे. यहां सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सांसद सुनील कुमार सिंह जब वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में पहली बार सांसद बने थे, तो 5 वर्षों के दौरान आम लोगों से वह काफी कटे कटे रहे थे. इस कारण वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उनका विरोध भी जमकर हो रहा था. इसके बाद भी भारतीय जनता पार्टी के द्वारा उन्हें फिर से अपना प्रत्याशी बनाया गया और उन्होंने बंपर जीत हासिल की थी. इस बार भी उनपर यही आरोप लग रहे हैं.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा-सांसद ने किया है काम

सांसद सुनील कुमार सिंह के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से जब पूछा गया तो उनका कहना है कि सांसद क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं. भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी ने कहा कि सांसद ने क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा और सड़क पर काफी बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि चतरा में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के अलावा लातेहार रेलवे स्टेशन को मॉडल स्टेशन के रूप में उन्होंने विकसित करवाया है. इसके अलावा लातेहार में कई ट्रेनों का ठहराव सांसद ने करवाया है. क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाओं के अलावा कई अन्य बड़ी सड़कों का निर्माण भी सांसद की पहल पर ही हुआ है. भाजपा जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे ने कहा कि सांसद के प्रयास से लातेहार जिला मुख्यालय में बाईपास सड़क, चिरमिरी रेलवे लाइन का सर्वे, मंडल डैम समेत कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य हुए हैं.

विपक्ष ने कहा 10 साल में एक कार्य भी नहीं किया

वहीं, विपक्षी दल के लोगों का कहना है कि सांसद सुनील कुमार सिंह का कार्यकाल चतरा संसदीय क्षेत्र में पूरी तरह फ्लॉप रहा है. सांसद ने पिछले 10 वर्षों में एक भी ऐसा कार्य नहीं किया, जिसे दिखाकर वे आम लोगों के बीच वोट मांगने जा सकें. झामुम जिला सचिव शमशुल होदा ने कहा कि सांसद ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान ही मंडल डैम निर्माण का वादा लोगों से किया था. पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री के माध्यम से मंडल डैम निर्माण का शिलान्यास का दिखावा किया गया. परंतु आज तक निर्माण कार्य आरंभ भी नहीं हुआ. इस शिलान्यास कार्य को छोड़ दिया जाए तो एक भी काम सुनील कुमार सिंह ने क्षेत्र के विकास के लिए नहीं किया है. वहीं जिला बीससूत्री उपाध्यक्ष अरुण कुमार दुबे ने कहा कि सांसद सुनील कुमार सिंह ने 10 वर्षों के अपने कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के विकास के लिए एक भी कार्य नहीं किया है. सांसद मात्र अपने कुछ कार्यकर्ताओं से घिरे रहे और क्षेत्र से पूरी तरह दूरी बनाए रखें.

ये भी पढ़ें:

चंपई सरकार बनते ही सतह पर आया भाजपा का अंतर्कलह, विधायक रणधीर के आरोपों से अनजान हैं सांसद निशिकांत, क्यों उठा विवाद?

लोकसभा चुनाव 2024: दुमका लोकसभा सीट से शिबू सोरेन ने 8 बार दर्ज की जीत, जानिए क्या है इस सीट का इतिहास

ग्राफिक्स के जरिए समझिए लोहरदगा लोकसभा सीट का सफरनामा, किस चुनाव में किसने मारी बाजी, किसे मिली हार

पलामू लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए 1952 से अब तक यहां किस पार्टी का रहा कब्जा

Last Updated :Feb 15, 2024, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.