ETV Bharat / state

100 दिन के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम हुए, जो पिछले 5 साल में ठप हो गए थे : दीया कुमारी - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 27, 2024, 5:12 PM IST

Deputy CM Diya Kumari
Deputy CM Diya Kumari

Diya Kumari Targets Congress, बीकानेर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि 100 दिन के कार्यकाल में भजनलाल सरकार ने बहुत से ऐसे ऐतिहासिक काम किए हैं, जो पिछले 5 साल में पूरी तरह से राजस्थान में ठप हो गए थे.

प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी.

बीकानेर. 'देश में पिछले 10 साल में माहौल बदला है. अब राजस्थान में डबल इंजन की सरकार विकास में कोई कमी नहीं आने देगी. 100 दिन के कार्यकाल में सरकार ने बहुत से ऐसे ऐतिहासिक काम किए हैं, जो पिछले 5 साल में पूरी तरह से राजस्थान में ठप हो गए थे.' बीकानेर में भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने यह बातें कहीं.

डबल इंजन की सरकार करेगी पूरा विकास : बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन राम मेघवाल ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इसके बाद बीकानेर की रविंद्र रंगमंच की मुख्य सड़क पर जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार ने पिछले 10 सालों में बहुत से ऐतिहासिक काम किए हैं. विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम लोगों को तीसरी बार भाजपा की सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी है और अब डबल इंजन की सरकार से राजस्थान से और तेज गति से विकास के काम होंगे.

इसे भी पढ़ें. 'मुझे टिकट मिला, ये नारी सशक्तिकरण का उदाहरण, महिलाएं भी भाजपा को करेंगी वोट' : मंजू शर्मा

बीकानेर हजार हवेलियों का शहर : पर्यटन की दृष्टि से बीकानेर में बहुत संभावनाएं होने का जिक्र करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि यह हजार हवेलियों का शहर है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता है इसलिए कोई घोषणा नहीं कर सकते हैं, लेकिन बीकानेर की जनता को यह भरोसा दिलाना चाहती हूं कि बीकानेर में विकास को लेकर बहुत काम होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में विकास के नए काम होंगे.

सीपी बोले घमंडिया गठबंधन का टूटा भ्रम : इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि एक तरफ विश्व के सर्वमान्य लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ घमंडियां गठबंधन है. हर दिन उनमें उठापटक हो रही है. पिछले एक साल में विपक्ष इकाई, नेता, संसद, मंत्री और जनप्रतिनिधि भाजपा में शामिल हो रहे हैं. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के प्रति लोगों का बढ़ते भरोसे का ही कारण है. बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल के विकास के विजन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हर वक्त नजर आने वाला बीकानेर का सांसद है. यह अपने आप में एक बड़ी बात है.

अर्जुन ने गाया फेर आसी मोदी : इस दौरान बीकानेर लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल ने मंच से 'मोदी फिर आशीर्वाद' गीत सुनाया. अर्जुन मेघवाल के साथ ही लोगों ने भी उत्साह के साथ इस गीत को गाया. अपने संबोधन में अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी गोविंद राम मेघवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह हर बार बीकानेर में 15 सालों में हुए विकास कार्यों को लेकर सवाल करते हैं, लेकिन उन्हें बीकानेर में ग्रीन एक्सप्रेस वे, हाईवे, हाई कोर्ट की वर्चुअल बेंच, लंबी दूरी की ट्रेन, ईएसआई हॉस्पिटल जैसे विकास के काम नजर नहीं आते हैं. इस दौरान बीकानेर भाजपा की प्रदेश चुनाव सह प्रभारी प्रवेश वर्मा, लोकसभा के प्रभारी और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा सहित बीकानेर के भाजपा विधायक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.