ETV Bharat / state

Lok Sabha Elections 2024: दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था, नूंह में मॉडल बूथ बनाने की तैयारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 8, 2024, 11:49 AM IST

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेजी से की जा रही है. नूंह में मतदान के दिन मतदताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. खास कर दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा जा रहा है.

Lok Sabha Elections 2024
चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारी

नूंह: नूंह में लोकसभा चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर जा रही है. तैयारी की लगातार समीक्षा की जा रही है. मतदान के दिन मतदाताओं को कोई दिक्कत नहीं हो, इसके लिए तमाम तरह के उपाय किये जा रहे हैं. दिव्यांगों और वृद्ध मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है. दिव्यांगों तथा वृद्ध जनों के लिए वोट डालते समय व्हील चेयर का इंतजाम किया जाएगा. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि दिव्यांग जनों के लिए एक विशेष बूथ भी बनाया जाएगा.

चुनाव को लेकर बैठक: नूंह के उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि "लोकसभा चुनाव का ऐलान किसी समय भी हो सकता है, इसलिए जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. मतदान केन्द्र के अंदर कैसे तैयारी करनी है, बूथ पर क्या - क्या फैसिलिटी होनी चाहिए, किस प्रकार की दिक्कत बूथ पर आ रही है, नए बूथ कहां बनाए जा सकते हैं उसको लेकर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए हैं".

दिव्यांग मतदाता के लिए विशेष व्यवस्था: उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने जानकारी दी कि दिव्यांग मतदाता को बूथ पर दिक्कत ना हो इसलिए दिव्यांग के लिए मॉडल बूथ बनाने से लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं. उपायुक्त ने कहा कि दिव्यांग जनों के लिए जिनकी उम्र 85 वर्ष से अधिक है उनके लिए चुनाव आयोग की तरफ से हिदायत है की उनको वोट डलवाने के लिए बूथ तक कैसे ले जाना है, इसका भी विशेष इंतजाम किया जाएगा. इसके लिए भी अधिकारियों - कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानें फरीदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास, कांग्रेस और बीजेपी में रही है कड़ी टक्कर

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानें क्या चाहते हैं पहली बार मतदान करने वाले फरीदाबाद के युवा, इन मुद्दों पर चुनेंगे सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.