ETV Bharat / state

सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव बोले, बीजेपी मतलब बड़का झुट्ठा पार्टी... - lok sabha election basti

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 7:26 AM IST

Updated : May 14, 2024, 8:29 AM IST

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Basti) में जीत को लेकर सभी सियासी दल तरह तरह के तरीके और बयान जारी कर रहे हैं. बस्ती सपा विधायक ने महेंद्र नाथ यादव ने बीजेपी पर टिप्पणी करके चर्चा बटोर ली है. हालांकि सपा विधायक के बयान से भाजपाई खेमा आक्रोश में है.

बस्ती में सपा की जनसभा.
बस्ती में सपा की जनसभा. (Photo Credit ; Etv Bharat)

बस्ती में सपा की जनसभा. (Video Credit ; Etv Bharat)

बस्ती : लोकसभा चुनाव के दौरान बस्ती जनपद में समाजवादी पार्टी के विधायक और सपा जिला अध्यक्ष महेंद्र नाथ यादव ने बीजेपी का फुल फॉर्म बड़का झुठ्ठा पार्टी कहा है. उनके इस बयान के जवाब में हालांकि बीजेपी से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. भाजपाई खेमें इस बयान को लेकर आक्रोश जरूर है.

बस्ती में सपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी के लिए आयोजित जनसभा में सपा विधायक महेंद्र यादव ने बताया कि बीजेपी (बड़का झुठ्ठा पार्टी) ने किसानों व गरीबों से झूठ बोलकर सरकार बनाई थी. गरीबों-किसानों को सपने दिखाए और युवाओं को रोजगार का भरोसा दिलाया. 50 दिनों मे किसानों की आय दोगुना करने का वादा किया, लेकिन सत्ता में बैठने के बाद वादों से मुंह फेर लिया.

इस अवसर पर वरिष्ठ सपा नेता चंद्र भूषण मिश्रा ने कहा कि बीजेपी निकम्मी सरकार है, भ्रष्टाचारी सरकार है, महंगाई अपने चरम पर है. इसलिए इस सरकार को हटाने की जरूरत है. सपा प्रत्याशी राम प्रसाद चौधरी ने भी परसा जाफर गांव में आयोजित जनसभा में गठबंधन की सरकार बनने पर किसानों की आय दोगुनी करने युवाओं को रोजगार, गरीब महिलाओं को हर महीने 8500 रुपये देने की वादे दोहराए. सपा प्रत्याशी ने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने की सोच मुलायम सिंह और समाजवादी पार्टी की सोच है. अखिलेश यादव की सरकार ने गन्ने का मूल्य 100 रुपये बढ़ाया गया था. अब योगी सरकार ने विधानसभा में बहुत हो हल्ला होने पर सिर्फ 20 रुपया गन्ने का मूल्य बढ़ाया है.

यह भी पढ़ें : Watch : पीएम मोदी के पहुंचने से बदल जाता है माहौल, 400 पार का लक्ष्य पूरा करेंगे : भाजपा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- राहुल गांधी रायबरेली में वोट मांगते हैं, समर्थन पाकिस्तान से मिलता है - Lok Sabha Election 2024

Last Updated :May 14, 2024, 8:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.